आईपीएल 2023 में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी का जिम्मा दिया गया. नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस के पूर्ण फिटनेस पर लौटने पर फ्रेंचाइजी असमंजस में थी तो विराट को कप्तान बनाया गया. 2021 में कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार इस सप्ताह के शुरू में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी कोहली ने कप्तानी की थी. लेकिन आज कोहली का दिन नहीं था वह गोल्डन डक का शिकार हुए.
विराट कोहली को ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. आरसीबी आज अपने घर में पर्यावरण बचने के संदेश के साथ हरी जर्सी में खेल रही है. बोल्ट ने 2019 विश्व कप में भी कोहली को डोल्डन डक पर आउट कर दिया है. यह घटना मैच के पहले ही ओवर में हुआ जब राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और बेंगलुरु में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बोल्ट ने अपने ट्रेडमार्क इनस्विंगर पर कोहली को आउट किया.
Also Read: Twitter ने विराट कोहली, धोनी समेत कई हस्तियों के अकाउंट से हटाए ब्लू टिक, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
विराट कोहली बोल्ट की इस गेंद पर फ्लिक शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद चूक गयी और मिडिल और लेग के बीच में उनके पैड पर लग गई. बोल्ट ने अपील की और अंपायर माइकल गफ को अपनी उंगली उठाने में कोई संदेह नहीं था. कोहली ने समीक्षा के लिए फाफ डु प्लेसिस की ओर देखा तक नहीं और वह निराशा में अपना सिर नीचे कर पवेलियन की ओर चल पड़े. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में बोल्ट ने कोहली को इसी प्रकार आउट किया था.
https://twitter.com/rishabh326_com/status/1650078429042159618
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने राजस्थान को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया है. फाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे और उन्होंने बल्लेबाजी भी की. फाफ 62 रन बनाकर रनआउट हुए. कोहली के साथ पारी की शुरुआत भी उन्होंने ही की. डुप्लेसी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंद पर 77 रनों की पारी खेली. इसके बाद केवल विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ही दहाई अंक तक पहुंच पाये. आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाये.