14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नयी नियमावली के तहत शिक्षक नियुक्ति की तैयारी जोरों पर, रिक्त पदों की गणना में जुटा शिक्षा विभाग

प्राथमिक विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा के लिए बेसिक ग्रेड के शिक्षक पद एवं मध्य विद्यालयों के लिए बेसिक ग्रेड तथा छठी से आठवीं तक के लिए स्नातक ग्रेड के पांच विषयों के शिक्षकों के रिक्त पद की जानकारी मांगी गयी है.

दरभंगा. बिहार अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 का विरोध किया जा रहा है. इसमें संशोधन की मांग विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से हो रही है. पूर्व से विभिन्न नियोजन इकाई के तहत नियुक्ति एवं कार्यरत शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग शिक्षक कर रहे हैं. दूसरी ओर शिक्षा विभाग प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षक के खाली पदों को खंगालने में जुट गया है. शिक्षा विभाग प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है.

पदों को परीक्षा लेकर भरने की तैयारी जोरों पर

बताया जा रहा है कि जल्द ही इन पदों को परीक्षा लेकर भरने की तैयारी जोरों पर है. इसके लिए प्रारंभिक विद्यालयों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के रिक्त पदों की जानकारी की मांग की गयी है. प्राथमिक विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा के लिए बेसिक ग्रेड के शिक्षक पद एवं मध्य विद्यालयों के लिए बेसिक ग्रेड तथा छठी से आठवीं तक के लिए स्नातक ग्रेड के पांच विषयों के शिक्षकों के रिक्त पद की जानकारी मांगी गयी है. इसमें भाषा के हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत के अलावा गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के रिक्त पदों को उपलब्ध कराने को कहा गया है.

तीन दिनों में मांगी रिक्त पदों की जानकारी

10 अप्रैल 2023 को आधार मानकर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक रिक्त शिक्षक पद की सूचना तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर ने विभागीय निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के विषय वार रिक्ति की जानकारी मांगी है.

अलग-अलग जानकारी की मांग

नवीन कुमार ने माध्यमिक विद्यालयों( नवमी एवं दसवीं) के लिए गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू, हिंदी, शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष, कंप्यूटर शिक्षक, गृह विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषय के लिए स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों की अलग-अलग जानकारी की मांग की है.

Also Read: रहें सतर्क! यूट्यूब वीडियो लाइक और सब्सक्राइव के नाम पर हो रही ठगी, घर बैठे कमाई के लालच में फंस रहे लोग
उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 25 विषयों के पदों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया

इसी प्रकार उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 25 विषयों के पदों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. गणित, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, मैथिली, संगीत, दर्शनशास्त्र, लेखाशास्त्र, व्यवसायिक शिक्षा, संस्कृत के अलावा शारीरिक शिक्षा एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के रिक्त पद का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है. इन सभी विषयों के लिए अलग-अलग स्वीकृत बल, कार्यरत बल एवं रिक्त पद की जानकारी मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें