24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में फर्जी कागजात पर जालसाज ने लिया करोड़ों रुपये के सड़क बनाने का ठेका, अब तक नहीं हुई राशि की वसूली

फर्जी कागजात पर ठेका लेने के मामले में तत्कालीन अभियंता प्रमुख रासबिहारी सिंह और गोड्डा के कार्यपालक को जनवरी 2020 में निलंबित किया गया था, लेकिन इसके बाद आगे की कार्रवाई नहीं हो पायी.

साढ़े तीन साल पहले सूरत की यूनिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के फर्जी कागजात पर एक जालसाज ने गोड्डा में 51.62 करोड़ के सड़क का ठेका ले लिया था. पथ निर्माण विभाग की ओर से इसके एवज में 7.65 करोड़ का भुगतान भी कर दिया गया था. मामला उजागर होने पर विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं जिस जालसाज ठेकेदार ने फर्जी तरीके से ठेका लेकर राशि भी ले ली थी, उसके विरुद्ध सर्टिफिकेट केस भी हुआ, ताकि राशि की वसूली हो सके.

हालांकि आज तक राशि की वसूली नहीं हो सकी. इस मामले में तत्कालीन अभियंता प्रमुख रासबिहारी सिंह और गोड्डा के कार्यपालक को जनवरी 2020 में निलंबित किया गया था, लेकिन इसके बाद आगे की कार्रवाई नहीं हो पायी. टेंडर के निष्पादन में मुख्यालय स्तर पर कई अधिकारी और इंजीनियर जुड़े रहते हैं. हालांकि किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. केवल टेंडर कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते अभियंता प्रमुख फंसे. अभियंता प्रमुख के नीचे कई पदाधिकारी होते हैं, जिनका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से टेंडर निबटारे में भूमिका होती है. सब बच गये.

क्या था मामला :

सितंबर 2019 में गोड्डा कार्य प्रमंडल में फिरोजपुर से भगाईया रोड का टेंडर हुआ था. 51.62 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण करना था. कई कंपनियों ने टेंडर भरा था. सूरत की कंपनी यूनिक कंस्ट्रक्शन को ठेका दे दिया गया. उसे 7.65 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया. बाद में काम धीमा होने पर ठेकेदार को डिबार करने के लिए नोटिस दिया गया.

नोटिस पाते ही सूरत से कंपनी के प्रतिनिधि यहां पहुंचे. उन्होंने स्पष्ट किया कि उसकी कंपनी ने यहां कोई काम ही नहीं लिया है. इसके बाद इसका खुलासा हुआ कि फर्जी दस्तावेज पर जालसाजों ने ठेका ले लिया है. तब सवाल खड़ा हुआ था कि बना कागजात और व्यक्तियों की जांच के ही ठेका दे दिया गया था. इसके आधार पर ही दोनों इंजीनियरों पर कार्रवाई हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें