Assam Rain: असम के विभिन्न जिलों में बीते 48 घंटों के दौरान तेज आंधी और बर्फ़बारी के बाद तबाही का सिलसिला जारी है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक आंधी और बारिश की वजह से यहां दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि, 41 हजार से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं. लगातार आंधी और बारिश की ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर आज जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार बर्फ़बारी और आंधी-तूफान की वजह से राज्य के कई हिस्सों में बिजली के खंभे और पेड़ भी उखाड़कर गिर गए हैं.
ASDMA की रिपोर्ट के अनुसार कल आए इस भयंकर तूफान के बाद तिनसुकिया जिले के डूमडूमा में दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान बिजॉय मानकी (57) और देव कुमार ठाकुर (26) के रूप में की गयी है. केवल यहीं नहीं, तेज बारिश और आंधी की वजह से तिनसुकिया, नागांव के 144 गांवों के कुल 41,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. आपदा पर बात करते हुए जिले के उपायुक्त ने बताया कि- शनिवार और कल शाम को हुई तेज आंधी और बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
Also Read: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीते ‘उदय’ की मौत
ASDMA की एक रिपोर्ट के अनुसार आंधी और बारिश के कारण यहां कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट के अनुसार यहां बारिश और आंधी ने करीबन 633 कच्चे और 42 पक्के मकानों को क्षतिग्रस्त किया है. इनमें से 205 कच्चे और 3 पक्के मकान पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. रिपोर्ट की माने तो यहां 5 गायों की भी मौत हो गयी है.
तेज आंधी और बर्फ़बारी के बाद आज राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा गया है. तिनसुकिया जिला उपायुक्त ने एक आदेश जारी किया है और उसके माध्यम से शनिवार और कल के आंधी और बारिश को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है.