तंत्र साधना के लिए अपनी ही नाबालिग भतीजी का अपहरण कर तांत्रिक महिला ने तारापीठ ले जाकर बलि चढ़ाने की कोशिश की थी. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने कि तांत्रिक मौसी को गिरफ्तार कर लिया तथा नाबालिग बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया. घटना के प्रकाश में आने के बाद बच्ची के परिजन सदमे में हैं. जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल को बोलपुर थाना अंतर्गत ततारपुर कॉलोनी इलाके में एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने की घटना प्रकाश में आयी थी.
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि घटनावाले दिन दोपहर में घर के बाहर ही खेल रही मामुनी सरकार नाम की बच्ची गायब हो गयी थी . परिवार के लोगों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया. परिजनों से लेकर दोस्तों और रिश्तेदारों के घर तक तीन दिन तक तलाश करने के बाद बच्ची के नहीं मिलने पर परिवार के लोगों ने बोलपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. लापता बच्ची के पिता नीरेन सरकार ने बताया कि बच्ची मामुनी घर के सामने खेल रही थी. दोपहर को उसकी बेटी अचानक गायब हो गयी.
उन्हें संदेह हुआ कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है. लापता बच्ची की तलाश के लिए बोलपुर, शांतिनिकेतन, शांतिनिकेतन महिला थाना, पाडूई थाना के पुलिस अधिकारियों को लेकर छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया. बोलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुरजीत कुमार दे ने कहा कि पुलिस खोजी कुत्तों को लेकर जगह जगह तलाशी अभियान चलाया. आखिरकार पर्यटकों की भीड़ के बीच नाबालिग को शनिवार रात तारापीठ इलाके से रेस्क्यू कर लिया गया. उस नाबालिग की मौसी रेखा सरकार को बच्ची के गायब करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच में पाया गया कि नाबालिग की मौसी ने भतीजी को बहला फुसलाकर तारापीठ मंदिर ले गयी थी.
Also Read: जुलाई-अगस्त से 1,080 उड़ाने संभालने मे सक्षम होगा कोलकाता एयरपोर्ट
स्थानीय सूत्रों के अनुसार रेखा तारापीठ श्मशान में तंत्र साधना करती है. तारापीठ मंदिर में वह करीब 42 साल से तंत्र साधना करती आ रही है. पूछताछ में रेखा ने बताया कि बच्ची को तंत्र साधना में और सिद्धि प्राप्त करने के लिए बलि देने की तैयारी कर रही थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को बलि होने से पहले ही बरामद कर लिया. आरोपी रेखा सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को बोलपुर महकमा अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है