22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव: BJP बोली- गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, SP ने कहा- जो जनता को सताएं हैं हम उनको हटाएंगे…

यूपी निकाय चुनाव: भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से सोमवार को जहां 'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए'...कैंपेन सॉन्ग के जरिए उन पर हमला बोला गया, वहीं इसके पलटवार में सपा ने 'जो जनता को सताएं है हम उनको हटाएंगे'...कैंपेन सॉन्ग के जरिए भाजपा पर पलटवार किया.

Lucknow: यूपी निकाय चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच अब ‘कैंपेन सॉन्ग’ की जंग छिड़ गई है. दोनों दल एक दूसरे पर जुबानी हमला करने के साथ अब कैंपेन सॉन्ग के जरिए भी निशाना साधने में जुट गए हैं. भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से सोमवार को जहां ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’…कैंपेन सॉन्ग के जरिए उन पर हमला बोला गया, वहीं इसके पलटवार में सपा ने ‘जो जनता को सताएं हैं हम उनको हटाएंगे’…कैंपेन सॉन्ग के जरिए भाजपा पर पलटवार किया.

कैंपेन सॉन्ग में अतीक, मुख्तार, गायत्री प्रजापति के जरिए अखिलेश पर कटाक्ष

यूपी निकाय चुनाव के सियासी माहौल में भाजपा ने सोमवार को ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया. इस गाने में माफिया अतीक अहमद से लेकर मुख्तार अंसारी को भी दिखाया गया है. इसके अलावा गायत्री प्रजापति भी वीडियो में नजर आ रहे हैं.

मुजफ्फरनगर दंगों और हिंदुओं के पलायन का किया जिक्र

भाजपा ने अखिलेश यादव को केंद्र में रखते हुए ही पूरा गाना तैयार किया गया है. गाने में मुजफ्फरनगर दंगों, महिलाओं के खिलाफ अपराध, मनचलों का बढ़ता हुआ हौसला, हिंदुओं का पलायन, लड़कों से गलतियां, संतों पर लाठीचार्ज सहित अन्य मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव सरकार में गुंडाराज होने का आरोप लगाया है. यूपी भाजपा इस कैंपेन सॉन्ग के जरिए अखिलेश यादव को घेरने में जुट गई है. पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह गाना ट्वीट किया गया है.


सपा ने महंगाई, बेरोजगारी को लेकर किया पलटवार

वहीं इसके जवाब में सपा ने भी कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर भाजपा पर निशाना साधा है. पार्टी ने ‘जो जनता को सताएं है हम उनको हटाएंगे’… कैंपेन सॉन्ग के जरिए महंगाई, बेरोजगारी, बदहाली और समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए भाजपा को यूपी से बाहर करने की बात कही है. इसमें कहा गया है कि ‘यूपी में फिर से हम अपना झंडा लहराएंगे’.


अखिलेश बोले- भाजपा में लड़ने के प्रत्याशी तक नहीं…

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोमवार को भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है. लेकिन, इस बड़ी पार्टी का दिवालियापन भी देखने लायक है. इनके पास चुनाव लड़ने के प्रत्याशी तक नहीं हैं. इससे तो यही समझा जा सकता है कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं का अपमान कर रही है, क्योंकि बीजेपी अपने नेताओं को तवज्जो देती है, न कि कार्यकर्ताओं को. दरअसल शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा को भाजपा ने अपने दल में शामिल कर मेयर प्रत्याशी घोषित किया है. इससे सपा को बड़ा झटका ​लगा है.

Also Read: असद और गुलाम के एनकाउंटर की भी जांच करेगा न्यायिक आयोग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले योगी सरकार का फैसला
निकाय चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए 4 और 11 मई को मतदान होगा, जबकि 13 मई को नतीजों की घोषणा की जाएगी. इससे पहले सभी दल एक दूसरे पर हमला करने में जुटे हैं. हालांकि भाजपा और सपा के बीच सियासी हमले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें