Jharkhand Weather Alert: झारखंड की राजधानी रांची में मौसम ने करवट ली है. तेज हवाओं के साथ वर्षा शुरू हो गयी है. रांची से सटे कम से कम दो जिलों के लोगों को भी गर्मी से राहत मिलने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. तात्कालिक मौसम चेतावनी (Weather Warning) में सोमवार को मौसम केंद्र ने बताया है कि गुमला, लोहरदगा और रांची जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. वज्रपात की भी संभावना है.
मेघ गर्जन, वज्रपात और वर्षा के साथ चलेंगी तेज हवाएं
मौसम केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी की चेतावनी के मुताबिक, हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और वर्षा होने की संभावना है. वर्षा और वज्रपात के साथ ही इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवा भी चल सकती है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस दौरान लोगों को सचेत रहने की सलाह मौसम विभाग की ओर से दी गयी है.
Also Read: IMD Yellow Alert: झारखंड के इन जिलों में होगी ओलावृष्टि, मौसम केंद्र ने जारी की चेतावनी
मौसम केंद्र ने कहा- पेड़ और बिजली के खंभों से रहें दूर
मौसम विभाग ने सोमवार को येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम केंद्र ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. अगर घर से बाहर निकल चुके हैं, तो किसी सुरक्षित स्थान में शरण लें. किसी भी स्थिति में पेड़ के नीचे खड़े न हों. बिजली के खंभों से भी दूर ही रहें.
विशेष सावधानी बरतें किसान, घरों से न निकलें बाहर
किसानों को सलाह दी गयी है कि वे विशेष सावधानी बरतें. खराब मौसम के दौरान किसी भी हालत में खेतों की ओर न जायें. जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता, घर से बाहर निकलने से बचें, क्योंकि खुली जगहों पर कोई भी व्यक्ति वज्रपात की चपेट में आ सकता है. इसलिए सुरक्षित स्थानों पर रहना जरूरी है.