सहरसा. बिहार में बेखौफ हो चुके लुटेरों के लिए किसी को भी गोली मार देना आम बात हो गयी है. ताजा मामला सहरसा का है. सहरसा लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एक पिकअप वैन के ड्राइवर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सहुरिया पुल के पास की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर रात बनमा-सुगमा पथ के सहुरिया पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान पिकअप वैन के ड्राइवर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद आनन-फानन में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल घायल ड्राइवर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. लुटेरों ने उसे तीन गोलियां मारी हैं.
जख्मी पिकअप ड्राइवर की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी मंटू साह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मंटू साह अपने भाई के साथ पिकअप लेकर खगड़िया के कंजरी गांव कुछ सामान लाने जा रहा था. जैसे ही सहुरिया पुल के पास पहुंचा तो बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप को रोक दिया और लूटपाट करने लगे. मंटू ने लूटपाट का विरोध किया, तो बदमाशों ने उसके ऊपर गोली चला दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.