15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: हजारीबाग में धंसा कुआं, एक मजदूर की मौत, 5 घायल

हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के भुसाई टोला पारटांड़ में सोमवार को मनरेगा से निर्मित कुआं अचानक धंस गया. इससे एक मजदूर की मौत हो गयी है. मृतक का नाम चांदन मेहता बताया जा रहा है.

इचाक (हजारीबाग), रामशरण शर्मा. झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के भुसाई टोला पारटांड़ में मनरेगा से निर्मित कुआं धंसने से एक मजदूर की मौत हो गयी है, जबकि पांच मजदूर घायल हो गए. इन्हें तत्काल स्थानीय सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतक का नाम चांदन मेहता बताया जा रहा है. हादसे की खबर मिलते ही प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार व सीओ मनोज कुमार महथा घटनास्थल पर पहुंचे. जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. इधर, कुएं से मिट्टी निकालने का काम जारी है.

एक मजदूर की मौत

हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र में कुआं धंसने से एक मजदूर की मौत हो गयी है. ये मामला भुसाई टोला पारटांड़ का है. सोमवार को मनरेगा से कुआं का निर्माण किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक कुआं धंस गया. इससे एक मजदूर की मौत हो गयी है. मृतक का नाम चांदन मेहता बताया जा रहा है. मृतक के पिता का नाम स्व. सोमर महतो बताया जा रहा है. ये भुसाई गांव के निवासी हैं. हादसे की खबर जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार व सीओ मनोज कुमार महथा घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, सूचना मिलते ही जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम लेने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, नाम सुनकर आप भी चौंक जायेंगे

4 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग

हादसे के बाद खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी, तो ग्रामीणों ने विरोध जताया. कांग्रेस नेता दिगंबर कुमार मेहता समेत अन्य ग्रामीणों ने मनरेगा अधिनियम के तहत मृतक मजदूर के आश्रित को 4 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग की.

पांच मजदूर घायल

इस हादसे में तालो महतो, उसके दो पुत्र दिलीप मेहता (35 वर्ष) एवं शंभू मेहता (30 वर्ष), राजेश कुमार मेहता (पिता फागू महतो) समेत पांच मजदूर घायल हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल एवं सीएचसी इचाक में किया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार कुएं में काम कर रहे अन्य मजदूर के फंसे होने की बात कही जा रही है. इनकी तलाश के लिए मिट्टी निकालने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि मनरेगा कूप की खुदाई का काम पूरा हो चुका था. सोमवार को कूप का ईंट से बंधाई कार्य करने के लिए मजदूर कुएं के अंदर घुसे थे. इस दौरान मिट्टी की चाल धंस गयी. इससे कुआं बांध रहे मजदूर दब गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें