16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहिणी हट्टंगडी बोलीं- पब्लिक प्लेस में उचित व्यवहार नहीं करते हैं रणवीर सिंह, इस एक्टर को करती हैं पसंद

अभिनेत्री रोहिणी हट्टंगड़ी ने कहा कि रणवीर सिंह पब्लिक प्लेस में उचित व्यवहार नहीं करते हैं. उन्होंने एक्टर की तुलना रणबीर कपूर से कर दी. आईये जानते हैं एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा...

वेटरन एक्ट्रेस रोहिणी हट्टंगड़ी ने हाल ही में रणवीर सिंह की तुलना रणबीर कपूर से की. अभिनेत्री ने इस बात पर भी चर्चा की कि उन्हें सार्वजनिक रूप से रणवीर का व्यवहार अनुचित क्यों नहीं लगता है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रोहिणी ने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर रणवीर सिंह अच्छे हैं, लेकिन वह रणबीर कपूर को ज्यादा पसंद करती हैं. अभिनेत्री ने कहा कि जिस तरह से रणवीर व्यवहार करते हैं वह युवा पीढ़ी के लिए उपयुक्त है, लेकिन वास्तव में उनकी पीढ़ी के लिए नहीं. उनके मुताबिक, एक पब्लिक फिगर के तौर पर इंसान को उसी के मुताबिक बर्ताव करना चाहिए.

मां के ऑफर को मना कर देती थी रोहिणी

उसी इंटरव्यू में उन्होंने उस दौर को भी याद किया, जब उन्हें फिल्मों में सिर्फ मां के रोल ही ऑफर किए जाते थे. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि अग्निपथ से पहले उन्होंने तय कर लिया था कि वह मां का रोल नहीं करेंगी. उन्होंने तीन-चार फिल्मों को मना कर दिया था. उनकी सेक्रेटरी हर उस ऑफर को ना कहना बंद करने के लिए कहती थी, जो उन्हें मिल रहा था. अभिनेत्री ने कहा कि वह नकारात्मक किरदार निभाने के लिए तैयार हैं, लेकिन मां नहीं.

इन फिल्मों में नजर आई हैं एक्ट्रेस

‘अग्निपथ’ के लिए वह कैसे आईं, इस बारे में विस्तार से बताते हुए, उन्होंने कहा कि जब अग्निपथ का प्रस्ताव आया, तो उन्होंने कहा कि वह पहले कहानी सुनेंगी और फिर फोन करेंगी. कहानी सुनाने के आधे रास्ते में, वह फिल्म करने के लिए तैयार हो गई. फिल्म में मां का रोल करने के लिए राजी होने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि अमिताभ की फिल्म में हीरोइन, विलेन और हीरो प्रमुखता से नजर आते हैं. लेकिन ‘अग्निपथ’ में कमिश्नर से लेकर पठान तक, बहन तक सब नजर आ रहे हैं. रोहिणी ने जीतेंद्र, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती और शत्रुघ्न सिन्हा की मां की भूमिका निभाई है.

Also Read: Krushna Abhishek Net Worth: कपिल शर्मा की ‘सपना’ है इतने करोड़ की मालिक, एक शो का इतना करती हैं चार्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें