15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भूमि अधिग्रहण से पहले किसानों के साथ बैठक करेंगे अधिकारी, देंगे कानून की जानकारी

आलोक मेहता ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कुछ मामलों में गलत लोगों खासकर पट्टीदारों द्वारा मुआवजा लेने की शिकायतें मिली हैं. इसे ठीक करने के लिए विभाग ठोस उपाय करें ताकि इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो

पटना. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने निर्देश दिया है कि किसी भी परियोजना के लिए भूमि के अधिग्रहण के समय ही जिला भू अर्जन पदाधिकारी उस परियोजना से प्रभावित हो रहे किसानों के साथ बैठक करें. उसमें प्रभावित रैयतों के समक्ष भू अर्जन से संबंधित सभी कायदा कानूनों की विस्तृत जानकारी दे दें. किसानों को सही जानकारी देने के बाद उनमें नाराजगी नहीं होगी और परियोजना को समय से पूरा करने में भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे अदालती मामलों की संख्या में भी कमी आयेगी.

भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र होनी चाहिए

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सोमवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारियों की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक का आयोजन शास्त्रीनगर स्थित सर्वे प्रशिक्षण संस्थान में हुआ, जिसमें विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, सचिव जय सिंह, निदेशक भू अर्जन सुशील कुमार सहित सभी जिलों के भू अर्जन पदाधिकारी और अधियाची विभाग के प्रतिनिधि शामिल थे. मंत्री ने कहा कि मुआवजा भुगतान में अनावश्यक विलंब होने से असंतोष बढ़ता है. इसलिए भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र होनी चाहिए, भू अर्जन प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन करें.

भूमि की दर और प्रकृति को लेकर चर्चा

आलोक मेहता ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कुछ मामलों में गलत लोगों खासकर पट्टीदारों द्वारा मुआवजा लेने की शिकायतें मिली हैं. इसे ठीक करने के लिए विभाग ठोस उपाय करें ताकि इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो. बैठक में अर्जन की जाने वाली भूमि की दर और प्रकृति को लेकर चर्चा की गयी.

दर तय करने की प्रक्रिया के बारे में दी जानकारी

अपर मुख्य सचिव ने भूमि की प्रकृति के निर्धारण और दर तय करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जमीन के मुआवजा की गणना तय मापदंडों के हिसाब से और बाजार दर के आधार पर निर्धारित किया जाता है जो अमूमन एमवीआर से अधिक होता है.

सॉफ्टवेयर तैयार करने पर हो रहा काम

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में लोग एसे हैं जो दूसरी जगहों या दूसरे प्रदेशों में काम करते हैं. उनकी अनुपस्थिति में उनके परिजनों द्वारा मुआवज़ा का भुगतान ले लिया जाता है. वर्षों बाद सही दावेदार सामने आता है. इस गड़बड़ी को रोकने के लिए विभाग एक सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है जिसमें आम लोगों को अपने दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड करने की सुविधा दी जायेगी. इससे सारे दस्तावेज आम लोगों की जानकारी में रहेंगे और सारी प्रक्रिया पारदर्शी हो जायेगी.

Also Read: पटना में बनेगी दो म्यूजियम को जोड़ने वाली देश की पहली टनल, जमीन से 20 फीट नीचे होगी सुरंग, जानिए क्या होगा खास
राजस्व मंत्री ने पदाधिकारियों से मांगे सुझाव 

बाद में राजस्व मंत्री ने सभी भू अर्जन पदाधिकारी से विभाग को बेहतर तरीके से चलाने के संबंध में सुझाव मांगे. उनके अच्छे सुझाव के आधार पर विभाग को चलाने में मदद ली जायेगी. अच्छे भू अर्जन पदाधिकारियों को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा. बिहार में फिलहाल एनएचएआइ, एनएच और रेलवे सहित राज्य की कई योजनाएं चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें