15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सूख गये चार हजार से अधिक जलाशय, 560 पर अतिक्रमण, 1731 में भरा कचरा

झारखंड के 560 जलाशयों का अतिक्रमण हो चुका है. इसमें 472 तालाब, 37 जल संरक्षण के लिए बनाये गये परकोलेशन टैंक व चेक डैम, 30 टैंक, 12 रिजर्वायर, पांच झील तथा एक अन्य जलाशय हैं

रांची, मनोज सिंह :

झारखंड में कुल 107598 जलाशय हैं. इनमें 106176 गांव तथा 1422 शहरी इलाके में हैं. इनमें से 4075 जलाशय सूख गये हैं. वहीं 1689 जलाशयों पर निर्माण कार्य होने से उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. राज्य के 560 जलाशयों का अतिक्रमण हो चुका है. देश में पहली बार जलाशयों का सेंसस हुआ है. इसमें सभी राज्यों के जलाशयों की स्थिति की जानकारी दी गयी है. रिजर्वायर के मामले में झारखंड का स्थान पूरे देश में दूसरा है. जल संरक्षण के लिए किये गये प्रयास में झारखंड को पांचवां स्थान मिला है.

560 जलाशयों का अतिक्रमण :

रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के 560 जलाशयों का अतिक्रमण हो चुका है. इसमें 472 तालाब, 37 जल संरक्षण के लिए बनाये गये परकोलेशन टैंक व चेक डैम, 30 टैंक, 12 रिजर्वायर, पांच झील तथा एक अन्य जलाशय हैं. इसमें से 22 जलाशयों में 25 फीसदी से कम कब्जा है. सात पर 25 से 75 फीसदी तक कब्जा है. वहीं एक जलाशय पर 75 फीसदी से अधिक कब्जा है. तालाबों की संख्या के मामले में झारखंड पूरे देश में पांचवें स्थान पर है.

1731 जलाशयों में कचरा भरा :

राज्य के 1731 जलाशयों में कचरा भर गया है. 894 जलाशयों को ऐसा नुकसान पहुंचाया गया है, जिसका पुनरुद्धार भी नहीं हो सकता है. 147 जलाशयों का पानी खारा है. औद्योगिक कचरा के कारण 114 जलाशयों का उपयोग नहीं हो पा रहा है. 4416 जलाशय अन्य कारणों से उपयोग के लायक नहीं रह गये हैं.

बनाये गये हैं 81% जलाशय, 19% प्राकृतिक :

झारखंड के कुल जलाशयों में 87878 का निर्माण सरकारी या गैर सरकारी स्तर से कराया गया है. मात्र 19% जलाशय ही प्राकृतिक रूप से विकसित हैं. यहां कुल 87080 तालाब और 4500 टैंक हैं. 135 झील, 3763 रिजर्वायर तथा 12008 जल संरक्षण के लिए बनाये गये परकोलेशन टैंक व चेक डैम हैं. कई तालाब का अतिक्रमण कर लिया गया है.

राज्य में कई जगह नदियों और तलाबों के इलाके में अतिक्रमण हो रहा है. अतिक्रमण के चलते राजधानी रांची में कई तालाबों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है. कोल्हान क्षेत्र की लाइफलाइन कही जानेवाली सुवर्णरेखा नदी के तट पर भी जमशेदपुर में लगातार अतिक्रमण हो रहा है. इसके चलते यह विशाल नदी, जमशेदपुर में नाले में तब्दील होती जा रही है.

72% जलाशयों का उपयोग सिंचाई के लिए

झारखंड के 72 फीसदी जलाशयों का उपयोग सिंचाई के लिए होता है. जारी रिपोर्ट के मुताबिक, औद्योगिक काम में मात्र 1077 जलाशय ही आते हैं. मत्स्य पालन के लिए 12721 जलाशयों का उपयोग हो रहा है. चार हजार जलाशयों का उपयोग घरेलू काम में होता है. 395 जलाशयों का उपयोग मनोरंजन के लिए हो रहा है. ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए 5036 जलाशयों का उपयोग हो रहा है.

55.5% जलाशयों में पूरे साल पानी

रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के आधे से अधिक जलाशयों (करीब 55.5 फीसदी) में पूरे साल पानी रहता है. इसके अतिरिक्त 13.1 फीसदी जलाशयों में हर साल पानी भरता है. 28 फीसदी से अधिक जलाशयों में कभी-कभी पानी आता है. तीन फीसदी जलाशय ऐसे हैं, जहां पानी बहुत ही कम रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें