Gold Price Today April 25 2023: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानि 25 अप्रैल 2023 को सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. वहीं, चांदी का रेट 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60368 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 74768 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 का शुद्ध सोना 60081 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 60368 रुपये हो गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगा हुआ है. आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, मंगलवार सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम बढ़कर 60126 रुपये पहुंच गया है. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55,297 रुपये का हो गया है. साथ ही, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45276 पर आ गए हैं. जबकि, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 35,315 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 74768 रुपये की हो गई है.
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. ऐसा करने पर कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको रेट्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा, लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट कर सकते है. बताते चलें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं, लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
Also Read: मुकेश अंबानी से ज्यादा है रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस अधिकारी की सैलरी, जानिए कितना है अंतर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.