13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 13 लाख परिवार को Airtel ने दिया तोहफा, स्मार्ट मीटर से बिजली पहुंचाने के लिए किया करार

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल अब बिहार में एयरटेल स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए एयरटेल ने नैरो बैंड एनबी-आईओटी के साथ मिलकर करार किया है. इसके साझेदारी से बिहार में 13 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.

पटना. दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल अब बिहार में एयरटेल स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए एयरटेल ने नैरो बैंड एनबी-आईओटी के साथ मिलकर करार किया है. इसके साझेदारी से बिहार में 13 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. बिहार में स्मार्ट मीटर लगाकर 13 लाख घरों तक ‘नैरो बैंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (एनबी-आईओटी) सेवाएं मुहैया कराने के लिए सिक्योर मीटर्स के साथ साझेदारी की सोमवार को घोषणा की. एनबी-आईओटी कम बिजली खपत वाली और बड़े इलाके को कवर करने वाली रेडियो नेटवर्क प्रौद्योगिकी है. इसकी मदद से स्मार्ट मीटर जैसी सेवाओं एवं इंटरनेट-आधारित उत्पादों को संचालित किया जा सकता है.

सुरक्षा के लिहाज से काफी सिक्योर मीटर

कंपनी ने एक बयान में सिक्योर मीटर्स के साथ साझेदारी का ऐलान करते हुए कहा कि यह देश में नैरो बैंड पर उपलब्ध होने वाला पहला एनबी-आईओटी समाधान होगा. यह 2जी एवं 4जी स्पेक्ट्रम पर काम करने के साथ महत्वपूर्ण आंकड़ों के बिना किसी दिक्कत के ट्रांसफर और तत्काल समय में पहुंच मुहैया कराने में मददगार होगा. भारती एयरटेल ने अपने एनबी-आईओटी को भविष्य की जरूरतों के लिहाज से तैयार मंच बताते हुए कहा कि इसे 5जी प्रौद्योगिकी के अनुरूप भी ढाला जा सकता है.

तेजी से बढ़ रहा एयरटेल

एयरटेल बिजनेस के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय चितकारा ने समाचार एजेंसियों को बताया कि आईओटी एयरटेल का सबसे तेजी से बढ़ता कारोबार है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर में निवेश की मंशा रखने वाली वितरण कंपनियों के लिए हम एक पसंदीदा साझेदार के तौर पर सामने आए हैं.. वहीं सिक्योर मीटर्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनन्य सिंघल ने कहा कि एयरटेल की मदद से कंपनी अपने मीटर की निगरानी करने और दक्षता बढ़ाने में सफल हो पाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें