24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Election 2023: बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा का विवादित बयान, कहा- हमें नहीं चाहिए मुस्लिम वोट

बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा, 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शिवमोगा में 60 हजार मुस्लिमों का वोट मांगने की जरूरत नहीं है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश में लग गयीं हैं. इस बीच कर्नाटक के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने मुस्लिमों को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि हमें मुस्लिमों को एक भी वोट नहीं चाहिए.

वीरशैव-लिंगायत बैठक में केएस ईश्वरप्पा ने कहा- बीजेपी राज्य में हिंदू सुरक्षित

बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने सोमवार को शिवमोग्गा में वीरशैव-लिंगायत बैठक में धर्मांतरण के मुद्दे पर बोलते हुए कहा, हम एक भी मुस्लिम वोट नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी राज्य में हिंदू सुरक्षित हैं.

मुस्लिम वोट मांगने की जरूरत नहीं : केएस ईश्वरप्पा

बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा, 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शिवमोगा में 60 हजार मुस्लिमों का वोट मांगने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, आइये हम सभी जातियों के लोगों से बात करें और जानें की बीजेपी सरकार में उन्हें क्या लाभ मिला. उन्होंने आगे कहा, हर समुदाय को लाभ हुआ है, 60 हजार से अधिक मुस्लिम वोट की हमें कोई जरूरत नहीं है. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा, राष्ट्रवादी मुस्लिम बीजेपी को जरूर वोट देंगे.

मुसलमानों के कांग्रेस का समर्थन करने की उम्मीद: सिद्धरमैया

कर्नाटक चुनाव में मुस्लिम वोटरों को लेकर जब कांग्रेस नेता सिद्धरमैया से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, कर्नाटक में भी ऐसा लगता है कि मुसलमानों ने फैसला कर लिया है कि कांग्रेस सत्ता में वापस आएगी और उन्हें कांग्रेस तथा उसके नेतृत्व पर भरोसा है. कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राज्य में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करती है. हम मुस्लिम समुदाय और ईसाई समुदाय से भी 90 प्रतिशत से अधिक की अपेक्षा कर रहे हैं. निश्चित तौर पर वे कांग्रेस को ही वोट देंगे. मुझे यही उम्मीद है.

Also Read: OBC Reservation: मुस्लिमों के 4% आरक्षण मामले में सुनवाई 9 मई तक स्थगित, कर्नाटक सरकार के फैसले पर रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें