12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter पर Blue Tick ही नहीं, Grey Tick और Gold Tick भी होते हैं, जान लीजिए इनके बीच का फर्क

ट्विटर पर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के अलावा कुछ और रंगीन वेरिफिकेशन टिक्स (Verification Ticks) होते हैं, इनमें ग्रे टिक (Grey Tick) और गोल्ड टिक (Gold Tick) शामिल हैं. अलग रंगोंवाले ये टिक अलग अकाउंट्स के साथ लगते हैं. आइए जानते हैं कि किस अकाउंट के साथ ट्विटर कौन-सा टिक देता है-

Twitter Blue, Grey and Gold Tick: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Micro Blogging Site Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने सारे वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक वापस ले लिये हैं. वह पैसे लेने के बाद ही यजर्स को ब्लू टिक दे रहे हैं. ऐसे में ट्विटर का ब्लू टिक की इन दिनों बहुत डिमांड है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्विटर पर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के अलावा कुछ और रंगीन वेरिफिकेशन टिक्स (Verification Ticks) होते हैं? इनमें ग्रे टिक (Grey Tick) और गोल्ड टिक (Gold Tick) शामिल हैं. अलग-अलग रंगोंवाले ये टिक अलग-अलग अकाउंट्स के साथ लगते हैं. आइए जानते हैं कि किस तरह के अकाउंट के साथ ट्विटर कौन-सा टिक देता है-

What Is Twitter Blue Tick ? ट्विटर ब्लू टिक क्या है?

ट्विटर का ब्लू टिक इंडीविजुअल अकाउंट को मिलता है. जिस व्यक्ति को ब्लू टिक मिला है, उसका अकाउंट ऑथेंटिक और वेरीफाइड है. यह अलग बात है कि अब ट्विटर ने ब्लू टिक बेचना शुरू कर दिया है. यूजर्स को इसके लिए मासिक शुल्क देना होगा, जो 8 डॉलर से शुरू होता है.

Also Read: Twitter Blue: कौन पा सकता है ट्विटर का ‘नीलकमल’, कितना खर्चा लगेगा और फायदा क्या होगा?

What Is Twitter Grey Tick ? ट्विटर ग्रे टिक क्या है?

जिस तरह ब्लू टिक व्यक्तिगत अकाउंट्स के लिए होता है, उसी तरह ट्विटर पर सरकार और सरकारी मंत्रालयों, सरकारी एजेंसियों को ग्रे बैज दिया जाता है.

What Is Twitter Gold Tick ? ट्विटर गोल्ड टिक क्या है?

ट्विटर वेरिफाइड व्यावसायिक अकाउंट (Verified Business Accounts) पर ऑफिशियल लेबल की जगह गोल्ड चेकमार्क लगाता है. जितने भी वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट हैं, ट्विटर ने उन्हें अलग पहचान देने के लिए गोल्ड टिक दिया है.

Also Read: Twitter पर आये नये अपडेट्स नोट कर लें आप, बड़े काम आयेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें