UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश में कई हिससों में बीते दिनों आंधी, बरसात और ओलावृष्टि के बाद फिलहाल मौसम सामान्य बना हुआ है. राजधानी लखनऊ सहित अन्य स्थानों में मंगलवार के बाद बुधवार को भी आसमान में हल्के बादल छाए हैं. मौसम विभाग ने बुधवार को धूप की आवाजाही के बीच तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अप्रैल के इस आखिरी सप्ताह से लेकर मई का पहला हफ्ता लोगों को राहत देने वाला होगा. बीते दिनों जिस तरह लोग लू के कहर से जूझ रहे थे, फिलहाल उससे पूरी तरह राहत मिलेगी. मई के पहले सप्ताह के बाद गर्मी का असर देखने को मिलेगा. इससे पहले दिन और रात के तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. हालांकि लू चलने की कोई संभावना नहीं है. धूप के बीच बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है. विक्षोभ परिवर्तन के कारण मौसम में नमी का एहसास भी बना रहेगा.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आने वाले कुछ दिन गर्मी से लिहाज से लोगों को राहत देने वाले होंगे. 28 अप्रैल से एक बार फिर बादल सक्रिय होंगे. वहीं 29 और 30 अप्रैल को फिर बारिश की स्थिति बन रही है, इस वजह से तापमान में परिवर्तन देखने को मिलेगा.
Also Read: UP Board Result 2023: ग्रीवांस सेल रिजल्ट की समस्या को करेगा दूर, स्क्रूटनी के लिए 19 मई तक कर सकेंगे आवेदन
पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो कुछ दिनों पहले तक अप्रैल में जहां लोग लू के थपेड़ों से परेशान थे, वहीं अब अचानक हुए बदलाव के कारण रात के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. न्यूनतम पारा अप्रैल के पहले हफ्ते के बराबर लगभग 16.5 डिग्री चला गया. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 26 अप्रैल से 1 मई के बीच अधिकतम तापमान 31 डिग्री से 37 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री के बीच रहेगा.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ को मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर बना हुआ है और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण तमिलनाडु पर बना हुआ है. इन दोनों चक्रवाती हवाओं के क्षेत्रों के बीच एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. इसका असर प्रदेश के तापमान में भी देखने को मिलेगा. प्रदेश में गुरुवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वांचल में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा.