दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले पर बवाल जारी है. बीजेपी ने दावा किया है कि केजरीवाल के बंगले की साज-सज्जा पर 45 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की गई. अब इसी को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर बीजेपी नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को लेकर सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
दिल्ली सीएम आवास के बाहर लगे केजरीवाल हाय-हाय के नारे
बंगले की साज-सज्जा पर 45 करोड़ रुपये की खर्च का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल हाय-हाय के नारे भी लगाये.
संबित पात्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘महाराजा’ करार दिया। पात्रा ने कहा कि बंगले के लिए ‘उत्कृष्ट’ उत्पादों के चयन और ‘आलीशान एवं आरामदायक जीवन की लालसा’ के लिए राजा-महाराजा भी केजरीवाल के आगे सिर झुकाएंगे. भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने इस खबर को दबाने के लिए मीडिया संस्थानों को 20 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक की पेशकश की थी, लेकिन समाचार चैनलों और अखबार ने उनकी पेशकश ठुकरा दी.
Also Read: अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, घर के पास उड़ाया गया ड्रोन
#WATCH | Delhi: BJP holds protest over renovation of CM Arvind Kejriwal's official residence pic.twitter.com/GN4bjUO6iT
— ANI (@ANI) April 26, 2023
संबीत पात्रा का दावा- केजरीवाल के बंगले के लिए 7.94 लाख में खरीदे गये 8 पर्दे
संबीत पात्रा ने कहा कि केजरीवाल के बंगले के लिए खरीदे गए आठ पर्दों में से एक की कीमत 7.94 लाख रुपये से अधिक थी, जबकि इनमें से सबसे सस्ता पर्दा 3.57 लाख रुपये का था. भाजपा प्रवक्ता ने दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि बंगले के लिए 1.15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का संगमरमर वियतनाम से लाया गया था, जबकि चार करोड़ रुपये पूर्व-निर्मित लकड़ी की दीवारों पर खर्च किए गए थे.
आप ने नरेंद्र मोदी पर किया था कटाक्ष, बीजेपी ने किया पलटवार
संबीत पात्रा की इस टिप्पणी को केजरीवाल द्वारा दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हाल में किए गए हमले के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. केजरीवाल ने विधानसभा में एक महाराजा की कहानी सुनाकर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया था. पात्रा ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ बंगले की साज-सज्जा का मामला नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा और उसके नेताओं की मानसिकता के नवीनीकरण का भी संकेत है. पात्रा ने केजरीवाल द्वारा उनके राजनीतिक सफर के शुरुआती दिनों में दिए गए भाषण भी चलाए, जिनमें मुख्यमंत्री को नेताओं को मिलने वाले बड़े बंगलों व अन्य सुविधाओं के खिलाफ बोलते सुना जा सकता है. एक भाषण में केजरीवाल यह रहते सुनाई दे रहे हैं कि उनके पास चार-पांच कमरों का घर है और उन्हें इससे बड़े घर की जरूरत नहीं है.