बिहार की राजधानी पटना में राजापुर पुल के पास एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र के अपहरण के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. मामले की तह तक पहुंचने के बाद पुलिस भी हैरान रह गयी. बताया जा रहा है कि कोचिंग संस्थान में उसके साथ पढ़ने वाले पांच छात्रों ने ही उसका अपहरण किया था. उन्होंने छात्र को जबरदस्ती कार में बिठाया. इसके बाद, उसके साथ चलती कार में जमकर मारपीट की. पुलिस ने बताया कि छात्रों ने अपने दोस्त के साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसने उनके एक महिला मित्र के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया. मामले में पीड़ित छात्रों ने एसके पुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
राजापुर पुल के पास एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र को सोमवार को अगवा किया था. मामले में किसी ने फोन पर बताया कि छात्र को कोचिंग के सामने से अगवा किया गया है. पुलिस तुरंत एक्शन में आयी और घटना स्थखल पर पहुंच गयी. दोपहर करीब तीन बजे एसपी ने अपहरणकर्ताओं के कार का नंबर, मॉडल और रंग वायरलेस पर मैसेज कर दिया. साथ ही, पुलिस ने कोचिंग संस्थान से जानकारी ली. पता चला कि छात्र का नाम आयुष है. कोचिंग में दर्ज परिजनों के फोन नंबर को पर कॉल किया गया तो पता चला कि छात्र सकुशन वापस आ गया था. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित छात्र से पूछताछ की.
Also Read: बिहार: आज जेल में सरेंडर करेंगे आनंद मोहन, मृतक डीएम की पत्नी के आपत्ति के बाद भी शुरू होगी रिहाई की प्रक्रिया
मामले में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल छानबीन की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी छात्रों से भी बुलाकर मामले में पूछताछ की जाएगी. मामले में कोचिंग संचालक की भी मदद ली गयी है. छात्र का नाम और मोबाइल नंबर वहीं से मिला था.