Baglamukhi Jayanti 2023 Upay: वैशाख शुक्ल अष्टमी को देवी बगलामुखी का अवतरण दिवस कहा जाता है जिस कारण इसे मां बगलामुखी जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष 2023 में यह जयन्ती 28 अप्रैल, को मनाई जाएगी. इस दिन व्रत एवं पूजा उपासना कि जाती है साधक को माता बगलामुखी की निमित्त पूजा अर्चना एवं व्रत करना चाहिए. बगलामुखी जयंती पर्व देश भर में हर्षोउल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
आइए मां बगलामुखी माता की पूजा से जुड़े उन उपायों के बारे में जानते हैं, जिसे करते ही सुख-समृद्धि वरदान मिलता है.
अगर आप किसी को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं, तो इस दिन आपको मधु, यानी शहद, घी और शक्कर से युक्त नमक से हवन करना चाहिए।
देवी मां के ‘ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलम बुद्धिं विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा।’ मंत्र का जाप करें.इससे माता रानी की कृपा मिलने के साथ जीवन की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
अगर आप अच्छा स्वास्थ्य और स्वस्थ सम्बन्धी समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो इस दिन आपको दूब, गुरुच और लावा को मधु, घी और शक्कर के साथ मिलाकर हवन करना चाहिए।
घर में तनाव होने से नकारात्मक ऊर्जा ब़ने लगती है.ऐसे में पीतांबरी जयंती के दिन देवी मां को पीले कनेर का फूल चढ़ाएं.इससे गर में चल रही परेशानियां दूर होकर सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाली आएगी।
बुरी नजर से बचने के लिए इस शुभ दिन पर देवी मां को चने की दाल अर्पित करें.साथ ही किसी भी शुभ दिन पर दान का विशेष महत्व होता है.इसलिए पूजा के बाद अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबी, बेसहारा व ब्राह्माण को दक्षिणा व दान कर दें.