19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ के आबादी क्षेत्र में घुसा विशाल मगरमच्छ, गांव वालों ने दिखाया साहस, रस्सी से बांधकर किया काबू

Crocodile: अलीगढ़ के हरदुआगंज के गांव चौगानपुर के तालाब में पिछले कई दिनों से मगरमच्छ पनाह लिया था. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल था. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए मगरमच्छ को रस्सी में बांधकर काबू किया.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश् के अलीगढ़ में तालाब में पिछले कई दिनों से मगरमच्छ होने की खबर पर वन विभाग मौके पहुंचा. लेकिन, वन विभाग के पहुंचने से पहले ही गांव के लोगों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर पकड़ लिया. पिछले कई दिनों से गांव से सूचना मिल रही थी कि यहां बड़ा मगरमच्छ है. वहीं गांव के लोग भी इससे भयभीत थे. बुधवार को मगरमच्छ तालाब से बाहर आया. गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग के पहुंचने से पहले ही गांव वालों ने रस्सी से मगरमच्छ को बांध दिया. करीब आधा दर्जन लोगों ने मगरमच्छ को बांधकर काबू में किया. वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को गंगा में छोड़ने की बात कहकर साथ ले गए.

गांव के लोगों ने दिखाया साहस

हरदुआगंज के गांव चौगानपुर के तालाब में पिछले कई दिनों से मगरमच्छ पनाह लिए हुए था. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल था. हालांकि गांव के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी थी. वहीं आज बुधवार को मगरमच्छ दिखाई देने पर वन विभाग को सूचना दी गई. लेकिन, उससे पहले ही ग्रामीणों ने साहस दिखाया और किसी तरीके से मगरमच्छ को रस्सी में बांधकर काबू किया. हालांकि इस दौरान मगरमच्छ को काबू करने के लिए करीब आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग कवायद करते नजर आए. बमुश्किल मगरमच्छ को पकड़ पाए. वहीं मगर के मुंह को रस्सी से बांध दिया. वन विभाग की टीम आने पर मगरमच्छ को अपने साथ ले गये.

Undefined
अलीगढ़ के आबादी क्षेत्र में घुसा विशाल मगरमच्छ, गांव वालों ने दिखाया साहस, रस्सी से बांधकर किया काबू 2
Also Read: कानपुर: बेटे से हुआ प्यार, बाप संग हुई फरार, प्रेमी और प्रेमिका के परिजन पहुंचे थाने, जानें पूरा मामला गंगा में छोड़ेंगे मगरमच्छ

वन विभाग के रेंजर मुकेश कुमार ने बताया कि कई दिन से तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी. वहीं आज सूचना पर पहुंचे तो गांव वालों ने पहले ही मगरमच्छ को पकड़ लिया. वन रेंजर मुकेश ने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित गंगा में छोड़ेंगे. वहीं मगरमच्छ ने किसी पर हमला नहीं किया और तालाब की मछलियों को ही खाता रहा.

बाइट- मुकेश कुमार, वन रेंजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें