16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में निजी कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फ्लैट से दुर्गंध आने पर चला मौत का पता

मृतक रितेश के फ्लैट से जब बदबू आने लगी, तो पड़ोस में रहने वाले लोगों को शक हुआ और जक्कनपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद सब इंस्पेक्टर श्रीकांत घटनास्थल पर पहुंचे और अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के सामने ही उनके फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया.

पटना. जक्कनपुर थाने के न्यू जक्कनपुर स्थित लाल काेठी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 204 में रहने वाले निजी कंपनी के मैनेजर 28 वर्षीय रितेश कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में माैत हाे गयी. उनके फ्लैट से जब बदबू आने लगी, तो बुधवार को आसपास के फ्लैटधारकों को शक हुआ और जक्कनपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद सब इंस्पेक्टर श्रीकांत घटनास्थल पर पहुंचे और अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के सामने ही उनके फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया. पुलिस जब अंदर गयी, तो रितेश कूलर की बगल में मृत पड़े हुए थे और उनके नाक से खून बह रहा था. रितेश गंजी व हाफ पैंट में ही थे.

गोपालगंज का रहने वाला था रितेश

रितेश मूल रूप से गाेपालगंज जिले के भाेरे थाने के बलवां गांव के रहने वाले थे और उनके पिता का नाम अनिरुद्ध पांडेय हैं. अनिरूद्ध पांडेय किसान हैं और रितेश उनका छोटा बेटा था, जबकि बड़ा बेटा दिल्ली में रहता है. रितेश की फिलहाल शादी नहीं हुई थी. इधर, पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. रितेश की किन परिस्थिति में मौत हुई है या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकता है. बीमारी या अन्य कारणों से हुई मौत की जानकारी तभी मिल सकती है. पुलिस ने एफएसएल की टीम काे भी बुलाया और जांच करायी.

रितेश को थी बीपी की समस्या

खास बात यह है कि एक डॉक्टर का पर्चा भी मिला है, जिसमें रितेश का बीपी 210/ 120 लिखा था. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है. रितेश के एक करीबी ने जानकारी दी कि उन्हें बीपी की समस्या थी. वह पहले एक निजी बैंक में काम करते थे और फिलहाल एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे. कंपनी का कार्यालय राजाबाजार में है. परिवार के लाेग भी रितेश के साथ ही पटना में रहते थे. लेकिन अभी सभी तीन दिन पहले गांव चले गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें