16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलसी बिल्डकॉन के 45 से अधिक ठिकानों पर आयकर का छापा, पटना में मिला 25 लाख कैश, बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद

आउट सोर्सिंग पर साफ-सफाई का काम करने वाली कलसी ग्रुप पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी की. टीम ने पटना, रांची, दिल्ली और मुंबई समेत करीब एक दर्जन स्थानों पर दबिश दी. पटना के ऊर्जा स्टेडियम स्थित कंपनी के कार्यालय में देर शाम तक टीम दस्तावेजों को खंगालती रही.

बिहार की राजधानी पटना में आयकर विभाग की टीम एक बार फिर से एक्शन मोड में दिखी. बुधवार को इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा से लेकर हॉउस कीपिंग समेत कई अन्य क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनी कलसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के 45 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. इसके साथ ही कंपनी के मालिक नवजीत सिंह कलसी के भाई के मालिकाना हक वाली मणीकरण पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई.

पटना में मिला 25 लाख कैश

बिहार में पटना के अलावा राजगीर, बेगूसराय में भी मौजूद कंपनी के कार्यालय और घर पर भी इनकम टैक्स विभाग द्वारा छापेमारी की गयी. पटना में शास्त्री नगर स्थित कंपनी के आवासी स्थल से करीब 25 लाख कैश बरामद किया गया है. वहीं, ऊर्जा स्टेडियम के पास स्थित कंपनी के कार्यालय में भी आयकर की टीम ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किये हैं.

कई राज्यों में छापेमारी

बिहार के अलावा के अलावा रांची, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हिमाचल प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गयी. कोलकाता और दिल्ली में कंपनी के 10 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. दिल्ली के द्वारका में मणीकरण पावर कंपनी का मुख्यालय है.

देर शाम तक चलती रहे छापेमारी

बुधवार की दोपहर से शुरू हुई छापेमारी की यह कार्रवाई देर शाम तक चलती रही और इसके अगले दिन भी जारी रहने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार टीम ने कलसी के कार्यालय से सारे दस्तावेज और लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि स्थानीय आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे. 

Also Read: आनंद मोहन की रिहाई के बाद बढ़ेंगी मुश्किलें, जेल नियमों में बदलाव के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में PIL दाखिल

कलसी ग्रुप के पास बिहार सरकार के कई भवनों की सफाई का जिम्मा

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार के कई भवनों की साफ-सफाई का काम कलसी ग्रुप कर रही है. इसमें बिहार सदन द्वारका, सरदार पटेल भवन पटना, ज्ञान भवन, बापू सभागार और राजगीर स्थिति कन्वेंशन सेंटर की वार्षिक रख-रखाव और साफ-सफाई आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें