नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : फर्जी जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) बनकर वाहनों से अवैध वसूली करते दो लोगों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में चंदन कुमार (चाय बगान) एवं अनिल यादव (काली नगर) शामिल है. पुलिस ने उसके पास से पुलिस की दो वर्दी, एक हथियार एवं पुलिस लिखा बिना नंबर प्लेट का बोलेरो जब्त की है.
रात के अंधेरे में देता था अंजाम
जानकारी के अनुसार, रांची के नामकुम और उसके आसपास के क्षेत्र में अंधेरे में डीटीओ बनकर बालू, ईंट एवं अन्य ट्रकों को रोककर अवैध वसूली करते थे. मंगलवार की रात भी एक ट्रक को रोककर कागजात अनफिट होने की बात कहते हुए 45,000 रुपे मांगें. चालक ने 25,000 रुपये देते हुए और पैसे नहीं होने की बात कही. इस पर तत्काल 20,000 रुपये की व्यवस्था करने की बात कहते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लेकर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के लोधमा चले गये. चालक ने इसकी सूचना बुंडू निवासी ट्रक मालिक को दी.
जानकारी मिलते ही एक्शन में आयी पुलिस, दो गिरफ्तार
जानकारी मिलते ही मालिक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद दोनों को ट्रक के साथ लोधमा से हिरासत में ले लिया. मामले में पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद स्पष्ट हो पाएगा.
गिरफ्तार आरोपी में एक माओवादी समर्थक का बेटा
गिरफ्तार अनिल यादव के पिता दिनकर यादव उर्फ रंजन यादव माओवादी समर्थक थे. पूर्व में नामकुम स्थित घर से छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी किया था. वहीं, गिरफ्तार चंदन ने बताया कि वह किसी भाजपा नेत्री का निजी अंगरक्षक है. मामले की जांच करने नामकुम थाना में सीआईडी की टीम भी पहुंची एवं पूछताछ की. मामले में ट्रक के चालक जीवन सिंह मुंडा ने लिखित आवेदन दिया है जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.