14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AIIMS NORCET 2023: एनओआरसीइटी के लिए आवेदन शुरू, भरे जायेंगे 3055 पद, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया डिटेल जानें

AIIMS NORCET 2023: एम्स, नयी दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (एनओआरसीइटी) के लिए आवेदन शुरू किये हैं. जानें परीक्षा में शामिल होने के लिए तय पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में... 

AIIMS NORCET 2023: नर्सिंग में स्नातक करने के साथ राज्य या भारतीय नर्सिंग काउंसिल में नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर रजिस्ट्रेशन करा चुके युवाओं को एम्स, नयी दिल्ली नर्सिंग ऑफिसर के रूप में सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका दे रहा है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (एनओआरसीइटी) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के माध्यम से एम्स, नयी दिल्ली समेत अन्य एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के कुल 3055 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. जानें एनओआरसीइटी के बारे में विस्तार से…

भरे जायेंगे कुल 3055 पद

नर्सिंग ऑफिसर
एम्स बठिंडा 142
एम्स भोपाल 51
एम्स भुवनेश्वर 169
एम्स बीबीनगर 150
एम्स बिलासपुर 178
एम्स देवघर 100
एम्स गोरखपुर 121
एम्स जोधपुर 300
एम्स कल्याणी 24
एम्स मंगलागिरी 117
 एम्स नागपुर 87
एम्स रायबरेली 77
एम्स नयी दिल्ली 620
एम्स पटना 200
एम्स रायपुर 150
एम्स राजकोट 100
एम्स ऋषिकेश 289
एम्स विजयपुर, जम्मू 180

आवेदन के लिए योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग डिग्री प्राप्त करने के साथ भारतीय या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद में नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर रजिस्ट्रेशन करा चुके अभ्यर्थी नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (एनओआरसीइटी) में शामिल होने के पात्र हैं. जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा करने के साथ स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.  

आयु सीमा

आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 5 मई, 2023 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी.

वेतनमान

नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल-7 के तहत निर्धारित 9300-34800 रुपये के साथ 4200 रुपये ग्रेड पे प्रतिमाह दिये जायेंगे.  

3 जून को होगी परीक्षा

नर्सिंग ऑफिसर पोस्ट के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के आधार पर चयन होगा. यह ऑनलाइन परीक्षा 3 जून, 2023 को आयोजित की जायेगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को 3000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 2400 रुपये शुल्क देना होगा.  

ऐसे करें आवेदन

पात्र उम्मीदवार एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट norcet4.aiimsexams.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर रजिस्टर्ड डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करके आवेदन करना होगा.  

Also Read: Career In Packaging Industry: पैकेजिंग में हैं आगे बढ़ने की बेहतरीन संभावनाएं, जानें कोर्सेज समेत पूरी डिटेल्स
आवेदन करने की अंतिम तिथि

अंतिम तिथि : 5 मई, 2023.
विस्तार से जानने के लिए देखें : https://norcet4.aiimsexams.ac.in/Pdf/AIIMS%20NORCET%2004%20ADVERTISEMENT%20PDF%2012.04.2023.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें