14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा में भीषण सड़क हादसा, दो सगे भाइयों की मौत, मातम में बदला शादीवाले घर का माहौल

तेज रफ्तार ने आज उत्सव मना रहे एक परिवार में मातम ला दिया. शेखपुरा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. घर में बहन की शादी की तैयारियां चल रही थी, इसी बीच दो सगे भाइयों की मौत से पूरा माहौल बदल गया.

शेखपुरा. तेज रफ्तार ने आज उत्सव मना रहे एक परिवार में मातम ला दिया. शेखपुरा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. घर में बहन की शादी की तैयारियां चल रही थी, इसी बीच दो सगे भाइयों की मौत से पूरा माहौल बदल गया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं. घटना शेखोपुरसराय थाना के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास की है.

आधार कार्ड में सुधार कराने जा रहे थे दोनों भाई

बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों भाई आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ सुधार कराने के लिए शेखोपुरसराय बाजार जा रहे थे. इसी दौरान थाने से महज थोड़ी दूरी पर ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद डाला. इस घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मृतक दोनों भाइयों की पहचान नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र स्थित उगमा गांव के रहने वाले अनिल महतो के 18 साल के बेटे अर्जुन कुमार और 10 साल के बेटे दिलखुश कुमार के रूप में की गयी है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया 

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ट्रैक्टर को जब्त कर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. ग्रामीणों ने बताया कि घर में बहन की शादी की तैयारियां चल रही थी, इसी बीच दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाइयों का शव घर पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें