13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गिरिडीह के बिरनी स्टेडियम में नहीं है पानी और शौचालय की व्यवस्था, नहीं ले रहा कोई सुध

गिरिडीह के बिरनी स्टेडियम में पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है. 65 लाख की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण हुआ, लेकिन अव्यवस्था के कारण सही तरीके से स्टेडियम का उपयोग नहीं हो रहा है. इस समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.

Jharkhand News: गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड मुख्यालय से महज 500 मीटर दूर प्लस टू उच्च विद्यालय, पलोंजिया के पीछे 65 लाख की लागत से बना स्टेडियम बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. वर्ष 2010-11 में विधायक विनोद कुमार सिंह के मद से स्टेडियम का निर्माण करवाया गया था. एक ओर सरकार नये-नये स्टेडियम बनाने की बात कर रही है, तो दूसरी ओर पूर्व से बने स्टेडियम पर न तो किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान है और न ही सरकार का. इस स्टेडियम में पानी की व्यवस्था भी नहीं है और न ही शौचालय की व्यवस्था. इसके कारण खिलाड़ियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्टेडियम में खेलने के दौरान खिलाड़ियों को खुले में शौच जाना पड़ता है. खिलाड़ी बोतल में पानी लेकर खेलने आते हैं.

क्या कहते हैं खिलाड़ी

कमल क्लब के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि स्टेडियम में व्यवस्था नहीं रहने के कारण खिलाड़ियों को काफी दिक्क्क्त होती है. शौच एवं पानी की समस्या से खिलाड़ियों को जूझना पड़ता है. यहां कई खेलों का आयोजन होता है, लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान समस्या के समाधान की ओर नहीं है.

डीसी समेत सांसद-विधायक ले संज्ञान

चंदन माथुर सेठ का कहना है कि किसी भी स्टेडियम में पानी और शौचालय की सुविधा होनी जरूरी होती है. इसके नहीं होने से स्टेडियम का कुछ महत्व नहीं होता है. दोनों ही सुविधा इस स्टेडियम में नहीं है. उपायुक्त समेत सांसद-विधायक इस पर संज्ञान लेते हुए व्यवस्था दुरुस्त करायें.

Also Read: झारखंड : परिणय सूत्र में बंधने से बची गिरिडीह की 2 नाबालिग बहनें, पुलिस प्रशासन की तत्परता का दिखा असर

स्टेडियम का उद्देश्य नहीं हुआ पूरा : रंजीत बैठा

रंजीत बैठा ने कहा कि जिस उद्देश्य से स्टेडियम को बनाया गया है, वह पूरा नहीं हो पाया है. स्थानीय प्रशासन और जिले के अधिकारी तत्काल इस पर संज्ञान लेकर समस्या का समाधान करें, ताकि गांव के बच्चे खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.

15वें वित्त में राशि नहीं रहने के कारण स्टेडियम में नहीं होता काम : प्रमुख

इस संबंध में प्रमुख रामू बैठा कहा कि 15वें वित्त में राशि नहीं रहने के कारण स्टेडियम में कार्य नही करवा पा रहे हैं. स्टेडियम का चेंजिग रूम जर्जर हो गया है. इसकी जल्द ही मरम्मत करायी जायेगी. साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान का भी हरसंभव प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें