पटना के कंकड़बाग थाने की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो मासूम बच्चों से मोबाइल चोरी कर कपड़े बेचने की आड़ में चोरी की मोबाइल बेचने का धंधा करता है. पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को पकड़ा है, जिसके पास से चोरी के 9 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दोनों को राजेंद्र नगर सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शातिरों में मनोज सिंह और एक शातिर महिला नूरी खातून शामिल है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए रवि शंकर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला नूरी फुटपाथ पर कपड़े बेचने की आड़ में चोरी के मोबाईल बेचने का काम किया करती थी.
बच्चो को ट्रेनिंग देकर करवाती थी मोबाइल चोरी
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शातिर महिला नूरी खातून और मनोज सिंह सड़कों पर भटक रहे अनाथ बच्चों को मोबाइल चुराने की कला सिखाते थे. नूरी का साथ मनोज दिया करता था छोटे-छोटे बच्चों को मनोज 15 दिन से 1 महीने की ट्रेनिंग देकर उन बच्चों से मोबाइल चोरी करवाते हैं और इसके एवज में उसे खाना और कुछ सामान देते थे. फिलहाल इनके गिरोह में कुल कितने छोटे बच्चे हैं जो मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं इस बात का पता लगाने पुलिस जुट गयी है.
चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ाये दो युवकों ने खोला राज
दरअसल मोबाईल चोर गैंग के पकड़ में आये दो सदस्यों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस की पूछताछ में बताया की ये छोटे बच्चों से भीड़ भार में मोबाईल की चोरी करवाते थे. बच्चो द्वारा चोरी किये गए मोबाइल को नूरी सड़क पर कपड़ा बेचने की आड़ में उचे कीमतों पर बेचने का काम किया करती थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर सादे ड्रेस में दोनों पर नजर बनाने के बाद नूरी को चोरी के 9 मोबाइल और 9400 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. नूरी की गिरफ्तारी के बाद नूरी की निशानदेही पर मनोज को भी राजेंद्र नगर सब्जी मंडी से गिरफ्तार कर लिया गया.
Also Read: पटना में बेखौफ हुए अपराधी, जक्कनपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर शिक्षक से छीने दो लाख रुपये