19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mohini Ekadashi 2023 Upay: मोहिनी एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय, बदल सकती हैं किस्मत

Mohini Ekadashi 2023 Upay: इस बार मोहिनी एकादशी 1 मई को पड़ी है. इस दिन भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन आप कुछ उपाय भी कर सकते हैं.

Mohini Ekadashi 2023 Upay: इस साल मोहिनी एकादशी 1 मई को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन आप कुछ विशेष उपाय भी कर सकते हैं. ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामाएं पूरी होंगी.

तुलसी की करें पूजा

यदि आप मोहिनी एकादशी के दिन विशेष रूप से तुलसी की पूजा करती हैं तो आपके लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन तुलसी में दीपक जलाएं और तुलसी जी की आरती करें।

भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा करें

मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा करें. विधि-विधान से पूजा करें. इस दिन गाय के दूध से बनी खीर से भगवान को भोग लगाएं. देवी लक्ष्मी को लाल वस्त्र और पीले वस्त्र विष्णु जी को अर्पित करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

राहगीरों को पानी पिलाएं

वैशाख में गर्मी चरम पर होती है ऐसे में मोहिनी एकादशी के दिन राहगीरों को पानी पिलाएं और प्यासे पशु-पक्षियों को पानी पिलाने की व्यवस्था करें. अन्न, जूते-चप्पल, छाता का दान करें. इस दिन देवी लक्ष्मी के द्वादशनाम स्त्रोत का पाठ करें.

पीले वस्त्रों में करें पूजा

यदि आप इस दिन विष्णु जी का पूजन पीले वस्त्रों में करेंगी और उन्हें पीले फूल अर्पित करेंगी तो आपके जीवन में समृद्धि बनी रहेगी और आपको धन लाभ भी होगा। पीला रंग विष्णु जी को बहुत प्रिय है इसलिए आपको उनका पूजन हमेशा पीले वस्त्रों में ही करना चाहिए।

मोहिनी एकादशी व्रत 2023 मुहूर्त (Mohini Ekadashi 2023 Shubh Muhurat)

वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि प्रारंभ: 30 अप्रैल 2023 रात्रि 08 बजकर 28 मिनट से

वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त: 01 मई 2023 को रात्रि 10 बजकर 09 मिनट पर

मोहिनी एकादशी 2023 तिथि: 01 मई 2023, सोमवार

एकादशी व्रत पारण समय: 02 मई को सुबह 05 बजकर 40 मिनट से सुबह 08 बजकर 19 मिनट के बीच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें