16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO पासबुक पोर्टल फिर हुआ ठप, लाखों कर्मचारी परेशान, जानें कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस

पिछले कुछ दिनों से ईपीएफओ की ई-पासबुक सेवा ठप होने से इसके सदस्यों की चिंताएं बढ़ चुकी हैं. ईपीएफओ अपने पोर्टल के माध्यम से सदस्यों को कई प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है. कुछ ईपीएफ सदस्यों ने ई-पासबुक सेवा ठप होने पर ट्विटर का इस्तेमाल करते हुए अपना असंतोष भी जाहिर किया है.

EPFO Passbook Portal Down : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की वेबसाइट पर लाखों कर्मचारियों को अपना पीएफ बैलेंस चेक करने में भारी परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है. इसका कारण यह है कि ईपीएफओ का पासबुक पोर्टल लगातार डाउन चल रहा है. हालांकि, ईपीएफओ ने इसे दुरुस्त करने की बात जरूर कही थी, लेकिन गुरुवार को भी ईपीएफ पासबुक पोर्टल डाउन ही बताया जा रहा है. ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट के ई-पासबुक पेज पर क्लिक करने पर कर्मचारियों को 404 का एरर का सामना करना पड़ रहा है.

ई-पासबुक पोर्टल ठप होने से लाखों सदस्य चिंतित

सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से ईपीएफओ की ई-पासबुक सेवा ठप होने से इसके सदस्यों की चिंताएं बढ़ चुकी हैं. ईपीएफओ अपने पोर्टल के माध्यम से सदस्यों को कई प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है. कुछ ईपीएफ सदस्यों ने ई-पासबुक सेवा ठप होने पर माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया साइट ट्विटर का इस्तेमाल करते हुए अपना असंतोष भी जाहिर किया है और ईपीएफओ से इसमें हस्तक्षेप करने का आग्रह भी किया है. सदस्यों के आग्रह पर ईपीएफओ ने अपने जवाब में ट्विट किया है, ‘प्रिय सदस्य, असुविधा के लिए हमें खेद है. संबंधित टीम मामले की जांच कर रही है. कृपया, कुछ समय प्रतीक्षा करें. जल्द ही मामले को सुलझा दिया जाएगा.’


लगातार ठप है ईपीएफ ई-पासबुक सेवा

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईपीएफ सदस्यों को पिछले कुछ महीनों से इसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला 20 अप्रैल से बाद का है. ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-पासबुक सेवा पहले 25-26 अप्रैल को ठप रही. इसके बाद 27 अप्रैल गुरुवार को भी यह ठप है.

Also Read: EPF News : ईपीएफ ई-नॉमिनेशन करने के हैं कई फायदे, स्टेप बाय स्टेप जानिए कैसे करें फाइल
कैसे करें पीएफ बैलेंस चेक

  • मिस्ड कॉल : अगर आप अपना पीएफ बैलेंसे चेक करना चाहते हैं, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके अपने पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

  • एसएमएस : इसके अलावा, आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा. इसके लिए आपको अपना यूएएन और बैंक खाते का आखिरी चार नंबर टाइप करके एसएमएस भेजना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें