Jharkhand News: झारखंड में रांची नगर निगम समेत राज्य के 34 नगर निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो गया. कार्यकाल समाप्त होने के दिन डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने पार्षदों संग एक साथ 86 योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा कि पिछले दो सालों से उप महापौर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पूरे रांची में घूमा था. इस दौरान कई लोगों ने सड़क व नाली को लेकर समस्याएं रखी थी. आज इन सारी योजनाओं का शिलान्यास कर दिया गया. एक सप्ताह केे अंदर इन सारी योजनाओं पर काम शुरू हो जायेगा और दो माह के अंदर ये सारे काम पूरे कर लिये जायेंगे. मौके पर पार्षद नाजिमा रजा, हुस्ना आरा, अर्जुन यादव, वीणा अग्रवाल, सुजाता कच्छप, विजयलक्ष्मी सोनी, आशा देवी सहित काफी संख्या में पार्षद उपस्थित थे.
घर का दरवाजा लोगों के लिए हमेशा खुला : डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर ने कहा कि चूंकि अब कार्यकाल पूरा हो गया है. ऐसे में अब निगम भवन में बैठकर जनता की समस्या नहीं सुन सकते हैं. लेकिन, मेरे घर का दरवाजा आमलोगों के लिए हमेशा खुला रहेगा. लोग अपनी समस्याएं लेकर घर में मिल सकते हैं.
पार्षदों ने सरकार को सुनायी खरी-खोटी
कार्यकाल खत्म होने के बाद भी चुनावी प्रक्रिया शुरू नहीं करने पर पार्षदों ने सरकार को खूब खरी-खोटी सुनायी. पार्षदों ने कहा कि चुनाव नहीं होने से अब अफसरों के हाथों में सारी शक्ति चल जायेगी. अफसर जनता की कम, खुद की मनमानी अधिक करेंगे. इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा. इसलिए राज्य सरकार जल्द से जल्द नगर निकाय चुनाव कराये.
Also Read: झारखंड : 28 अप्रैल को खत्म हो रहा रांची नगर निगम समेत राज्य के 34 नगर निकायों का कार्यकाल
वार्ड आठ को दी 15 योजना, यहीं से चुनाव लड़ेंगे डिप्टी मेयर
गुरुवार को वैसे तो 86 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. लेकिन, एक बात सबसे खास रही कि इस 86 योजनाओं में 15 सड़क-नाली की योजना वार्ड आठ कोकर के लिए थी. इससे एक बात साफ हो गयी कि आनेवाले नगर निकाय चुनाव में डिप्टी मेयर वार्ड नंबर आठ कोकर से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसलिए इस वार्ड पर विशेष ध्यान दिया गया है. मालूम हो कि इस बार का डिप्टी मेयर चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होना है. मतलब डिप्टी मेयर कोई पार्षद ही बनेंगे. ऐसे में पूरी संभावना है कि इस बार के चुनाव में संजीव विजयवर्गीय वार्ड नंबर आठ से चुनावी मैदान में उतरेंगे.