14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: सूडान में फंसे यूपी के 94 नागरिकों की हुई वापसी, प्रदेश सरकार ने इन लोगों को भेजा घर

UP News: स्वदेश वापसी के लिए शुरू किए गए 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत लोगों की मदद की जा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा पहली खेप में 63 लोगों को स्वदेश लाए गए है.

लखनऊ. सूडान में फंसे यूपी के 94 लोगों को सकुशल घर वापसी हो चुकी है. गुरुवार को सरकार ने 31 लोगों को घर भेजा. स्वदेश वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत लोगों की मदद की जा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा पहली खेप में 63 लोगों को स्वदेश लाए गए है. इन लोगों को सकुशल इनके घरों तक पहुंचा दिया गया है. वहीं, गुरुवार को भी सूडान से वापसी करने वाले 31 लोगों को सरकार की ओर से विभिन्न वाहनों से घर के लिए रवाना कर दिया गया है. इनमें देवरिया के 12, कुशीनगर के 13, गोरखपुर के 5 नागरिकों और सिद्धार्थनगर के 1 नागरिक शामिल हैं.

गुरुवार को 31 लोगों को पहुंचाया गया घर

जानकारी के अनुसार, सूडान से वापस लाए जा रहे प्रदेश के नागरिकों को घर तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर सभी व्यवस्था की गयी है. प्रदेश सरकार द्वारा खाना-पानी और ठहरने के साथ ही उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को लगाया गया है. ये अधिकारी विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क बनाकर यूपी के नागरिकों को एयरपोर्ट से घर तक पहुंचाने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं. गुरुवार को सूडान से वापसी करने वाले सभी 31 लोगों को घर के लिए रवाना किया गया है.

इस हेल्प नंबर पर करें संपर्क

प्रदेश सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. सूडान से वापसी करने वाले नागरिक इस नंबर पर जानकारी दे सकते है. जिसका नंबर 1070 हैं. यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम कर रहा है. कोई भी व्यक्ति सूडान से वापसी करने वाले अपने सगे-संबंधी के बारे में इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए जानकारी कर सकते है.

Also Read: UP Breaking Live: आज सीएम योगी का सीतापुर, लखीमपुर और गोरखपुर दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित
पहले भी इन जिलों के इतने लोग लौटे

अयोध्या-1, सुल्तानपुर-1, अंबेडकरनगर-1, कानपुर-2, प्रयागराज-1, मऊ-1, फतेहपुर-4, कुशीनगर-12, देवरिया-12, गाजीपुर-5, आजमगढ़-5, बलिया-6, वाराणसी-2, गोरखपुर-7, मथुरा-1 और बस्ती-2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें