22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: एमएस धोनी ने RR के खिलाफ रन लुटाने वाले CSK के युवा गेंदबाज का किया बचाव, जानिए क्या कहा

MS Dhoni: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 में गुरुवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रन की हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने विरोधी टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाने दिये.

MS Dhoni, IPL 2023: चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान टीम ने एमएस धोनी की टीम को 37 रनों के बड़े अंतर से हराया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 202 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में सीएसके की टीम 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी. इस मैच में सीएसके के युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 4 ओवर में 48 रन लुटाए, इसके बावजूद कप्ताना एमएस धोनी ने उनका बचाव किया.

स्कोरकार्ड नहीं दर्शाता है कि उसने कितनी अच्छी गेंदबाजी की: धोनी

श्रीलंकाई युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना आईपीएल में सीएसके के प्रमुख डेथ गेंदबाजों में से एक के रूप में उभरे हैं. लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्होंने चार ओवरों में 48 रन दिए. वहीं, मैच के बाद धोनी ने उनका बचाव करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगा कि पथिराना की गेंदबाजी अच्छी थी, उसने खराब गेंदबाजी नहीं की. मुझे लगता है कि स्कोरकार्ड यह नहीं दर्शाता है कि उसने कितनी अच्छी गेंदबाजी की.’

धोनी ने बताई हार की वजह

सीएसके की हार के पीछे के कारणों के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने कहा, ‘राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाए. हमने शुरुआती छह ओवर में उन्हें बहुत अधिक रन बनाने दिये. वहीं, तब विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार थी. गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्ले का किनारा लेकर कई बाउंड्री लगी, कम से कम पांच या छह बार ऐसा हुआ और इसका असर पड़ा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें