12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wrestlers Protest: सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों की हुई जीत, बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करने का फैसला किया है.

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की एफआईआर दर्ज करने के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार हो गई. दिल्ली पुलिस की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ को बताया कि आज (28 अप्रैल) शाम तक दिल्ली पुलिस पहलवानों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लेगी.

SC ने दिल्ली पुलिस को पीड़ित महिला पहलवानों को सुरक्षा के दिए निर्देश

CJI डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के सात महिला पहलवानों के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के आरोप वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी. पीठ ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक नाबालिग लड़की को खतरे का आकलन करने और उसे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश भी दिया जो यौन उत्पीड़न की कथित पीड़ित है.


कपिल सिब्बल ने महिला पहलवानों की सुरक्षा पर जताई चिंता

सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में महिला पहलवानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए स्पेशल टास्क फोर्स को तैनात किया जाए. कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें महिला पहलवानों की सुरक्षा की चिंता है. उनके पास इसके सबूत हैं कि धरने पर बैठे रेलसर्स को खतरा है. इस दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश एसजी तुषार मेहता का कहना है कि पुलिस इन सभी चिंताओं का समाधान कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें