15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी नगर निकाय चुनावः भाजपा की नयी धुन, निरमा गर्ल की जगह बाबा योगी, सर्फ नहीं, यूपी की सुरक्षा के गा रहे गुन

यूपी नगर निकाय चुनावः आज के समय में चुनाव प्रचार का तरीका पूरी तरह से बदल चुका है. चाहें यूपी के नगर निकाय चुनाव का ही चुनाव क्यों न हो. सभी पार्टियां अपने वोटर्स को समझाने और मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.

यूपी नगर निकाय चुनावः आज के समय में चुनाव प्रचार का तरीका पूरी तरह से बदल चुका है. चाहें यूपी के नगर निकाय चुनाव का ही चुनाव क्यों न हो. सभी पार्टियां अपने वोटर्स को समझाने और मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. यही वजह है कि बीजेपी से लेकर सपा तक सभी अपने कामकाज को अलग-अलग विज्ञापनों द्वारा लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव के ठीक पहले अपने काम को लेकर एक बेहतरीन विज्ञापन जारी किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का नया विज्ञापन

दरअसल यूपी में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव पूरे होंगे. पहले चरण की वोटिंग चार मई से होंगी जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होंगी. और 13 मई को नतीजे आएंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी द्वारा अपने काम को लोगों के बीच दिखाने के लिए नए तरीके से विज्ञापनों की थीम को लेकर एक क्रिएटिविटी किया गया है. जिसकी शुरुआत कुछ इस तरीके से हुई है. नमस्ते दोस्तों… आइए दिखाते हैं यूपी का हाल, लेकिन जरा विज्ञापन स्टाइल में… वाशिंग स्टाइल योगी का.. गुंडों पर सख्ती योगी से आई.. संगीत अपराधी भी डर डर जाए.. सबकी पसंद है बाबा बाबा.. वाशिंग स्टाइल योगी का…, दिल में योगी हो हर चिक चिक दूर करों… यूपी में योगी हो हर चिक-चिक दूर करो… सिर्फ 1 वोट दो फिर 5 साल आराम… यूपी में योगी हो हर चिक चिक दूर करों…


Also Read: यूपी नगर निकाय चुनाव: कानपुर में 13 महापौर और 851 पार्षद लड़ेंगे चुनाव, 107 प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस
17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव होंगे EVM से

आपको बताते चलें इस साल 2023 में यूपी के 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे. नगर पालिका और नगर पंचायत के मतदान बैलट पेपर स होंगे. सभी मतदान स्थलों पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें