आगरा. नगर निगम आगरा में एक ऐसा वार्ड ऐसा है जिसमें प्रत्याशी वोट मांगने के लिए ही नहीं जा रहे हैं. नगर निगम के वार्ड 32 में लोगों का कहना है कि कोई प्रत्याशी यहां वोट मांगने ही नहीं आ रहा. इस वार्ड क्षेत्र में गंदगी इतनी है कि लोगों ने वोट नहीं करने का निर्णय लिया है. स्थानीय लोग क्षेत्रीय विधायक और पार्षद से शिकायत कर चुके हैं. कोई समाधान नहीं हुआ है, ऐसे में निर्वतमान पार्षद को डर सता रहा है कि अगर वह लोग यहां वोट मांगने आएंगे तो उनका विरोध हो सकता है. क्षेत्रीय लोगों ने निर्णय लिया है कि जब तक उनके क्षेत्र का विकास नहीं होगा वह वोट नहीं करेंगे.
आगरा नगर निगम के वार्ड 32 पूरा गोवर्धन की एक गली में प्रभात खबर की टीम पहुंची तो वहां निकलने के लिए जगह भी नहीं दिखी. मोहल्ले में रहने वाले बुजुर्ग और बच्चे -महिलाएं सभी इस गंदगी में से निकल रहे थे. लोगों का कहना था कि सालों से गांव में एक पोखर मौजूद है. जब भी यह पोखर ओवरफ्लो हो जाती है तो इसकी सारी गंदगी गलियों में आ जाती है. यह गली पूरी तरह से चौक हो जाती है. सीवर उफान मारने लगते हैं. घरों में गंदा पानी घुसने लगता है. कई बार इसके लिए सांसद, विधायक और पार्षद से शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ.
पूरा गोवर्धन की रहने वाली कमलेश ने बताया कि गली में गंदगी भरी हुई है. यह गंदगी हमारे घरों में पहुंच जाती है. किसी भी पार्षद और नेता ने हमारी सुनवाई नहीं की. इस कारण वह लोग यहां पर वोट मांगने नहीं आ रहे. अगर वह वोट मांगने आएंगे तो उनका विरोध होगा. हम वोट नहीं देंगे. जब तक हमारी गली की समस्या समाप्त नहीं होगी. हम नगर निकाय चुनाव में वोट नहीं करेंगे.
अधिकतर लोगों ने यही जानकारी दी. उन लोगों का कहना था कि जब बरसात का समय होता है तो यहां और ज्यादा बुरी स्थिति हो जाती है. पुरा पोखर बुरी तरह से भर जाता है और आसपास की सभी गलियों में करीब डेढ़ फीट तक गंदा पानी जमा हो जाता है. जिसकी वजह से रोजाना बच्चे, बड़े बूढ़े और महिलाएं यहां गिरकर चोटिल भी होते हैं. गंदगी की वजह से यहां मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियों का खतरा भी लगा रहता है.