12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर: 4 विधायकों के इस्तीफे के बाद बीजेपी की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम बोले,’मन की बात’ को लेकर हुई चर्चा’

मणिपुर में पार्टी के चार विधायकों के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को इंफाल में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. हालांकि, पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक, यह बैठक 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के आगामी 100वें एपिसोड के संदर्भ में आयोजित की गई थी.

मणिपुर में पार्टी के चार विधायकों के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को इंफाल में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. हालांकि, पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक, यह बैठक 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के आगामी 100वें एपिसोड के संदर्भ में आयोजित की गई थी. सीएम बीरेन के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए, पिछले दो हफ्तों में, चार भाजपा विधायकों- ख रघुमणि सिंह (उरीपोक), पाओनम ब्रोजेन (वांगजिंग-तेनथा), करम श्याम (लंगथबल) और डॉ टीएच राधेश्याम (हीरोक) ने अपने संबंधित अधिकारी से इस्तीफा दे दिया है.

सीएम ने कहा  “मन की बात” के 100वें एपिसोड को लेकर हुई चर्चा 

बैठक के बाद पत्रकारों को जवाब देते हुए, सीएम ने कहा कि इस रविवार को पीएम मोदी के मासिक रेडियो प्रसारण “मन की बात” के 100 वें एपिसोड को चिह्नित करने के लिए समारोह की तैयारियों पर चर्चा और समीक्षा करने के लिए बैठक आयोजित की गई थी. बीरेन ने कहा, “हमने सभी विधायकों के साथ एक बैठक की है और सभी 60 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के 100वें (एपिसोड) के लिए गहन चर्चा की है.”

मणिपुर बीजेपी में कोई संकट नहीं- बिरेन सिंह 

उन्होंने कहा, “मैं राज्य के लोगों से भी अपील करना चाहता हूं कि इस 100वें एपिसोड में पीएम के मन की बात सुनें.” चार विधायकों के आधिकारिक पदों से इस्तीफा देने के बाद किसी असंतोष के बारे में पूछे जाने पर, सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य भाजपा में कोई संकट नहीं है. “कुछ नहीं है. वे वहां (दिल्ली में) इलाज के लिए थे. लेकिन वे वापस आ गए. कोई संकट नहीं है. हम सब अब एक साथ हैं, ”उन्होंने कहा. इसी तरह की एक टिप्पणी साझा करते हुए, भाजपा मणिपुर प्रदेश प्रमुख ए शारदा देवी ने कहा, “हम मन की बात के 100वें एपिसोड की तैयारी कर रहे हैं.” इस सवाल पर कि पात्रा बैठक में क्यों शामिल हुए, देवी ने कहा, “पार्टी की संगठनात्मक बैठक में भाग लेने के लिए (राज्य का) दौरा राज्य के (पार्टी) प्रभारी होने के नाते उनका नियमित कर्तव्य है.

4 विधायकों ने दिया इस्तीफा 

24 अप्रैल को ख रघुमणि ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए मणिपुर अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जबकि पाओनम ब्रोजेन ने 20 अप्रैल को मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इस महीने की शुरुआत में, पूर्व मंत्रियों डॉ. टी. राधेश्याम और करम श्याम ने क्रमशः 13 और 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री के सलाहकार के पद और मणिपुर लिमिटेड के पर्यटन निगम के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था, इस्तीफे के कारणों के रूप में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई थी..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें