24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Police Vacancy 2023: बिहार में सिपाही की 21 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, सरकार ने CSBC को भेजी सूची

Bihar Police Constable Vacancy 2023: बिहार में वर्दी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. राज्य में जल्द ही बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों की बहाली होने वाली है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से सूचना भी जारी की गयी है. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से रोस्टर क्लीयर कर दिया गया है.

पटना. बिहार में वर्दी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. राज्य में जल्द ही बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों की बहाली होने वाली है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से सूचना भी जारी की गयी है. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से रोस्टर क्लीयर कर दिया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को बताया कि रिक्तियों की सूची तैयार कर आरक्षण का रोस्टर बना लिया गया है. सूची केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) को भेज दी गयी है. अब केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) कभी भी इस संबंध में विज्ञापन जारी कर सकता है. बिहार में 26,391 पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली होनी है. जिसमें 7 हजार से अधिक पदों पर महिला पुलिसकर्मियों की बहाली होनी है.

रिक्तियों का रोस्टर तैयार

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर एडीजी आरएस गंगवार ने कहा कि सभी जिलों से सिपाही और दारोगी की खाली पड़ी पदों की सूची मांगी है. सभी जगहों से आयी रिक्तियों के बाद आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस भर्ती के माध्यम से 26,391 पदों को भरा जायेगा. इस संबंध में सूची केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) को भेज दी गयी है. अब जल्द ही राज्य में सिपाही पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए जून के महीने में बहाली का प्रोसेस शुरू किया जाएगा. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे समय-समय पर वेबसाइट पर जाकर विजिट करते रहें.

क्या चाहिए योग्यता

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए.

  • आवेदक की फिजिकल फिटनेस अच्छी होनी चाहिए.

  • आवेदन करने के लिए आवेदक 12 वी पास होना चाहिए, तभी वो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है.

  • अभी इस भर्ती का कोई भी ऑफीशियल नोटिफिकेशन नहीं आया है.

  • अभी रजिस्ट्रेशन फीस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें