Chandra Grahan 2023: साल का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा मतलब बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगेगा. वैज्ञानिक दृष्टि से चंद्र ग्रहण तब होता है, जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच में आ जाती है. 5 मई 2023 को साल का पहला चंद्रग्रहण लगेगा. जानें साल के पहले चंद्र ग्रहण का समय, सूतक काल और ये कहां कहां दिखाई देगा.
यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. इस दिन वैशाख पूर्णिमा भी है. जिसे हम सभी बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जानते हैं. चंद्रग्रहण का परमग्रास समय रात 10:53 पर है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है, लेकिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल मान्य नहीं है.भारत में भी यह ग्रहण नहीं देखा जाएगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है.सूतक काल को अशुभ समय माना जाता है, इसलिए सूतक काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है.
साल का पहला चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. मतलब चांद पर पृथ्वी की छाया सिर्फ एक तरफ रहने के कारण ये ग्रहण भारत के अलावा अन्य कई जगहों से देखा जा सकेगा. साल का पहला चंद्रग्रहण यूरोप, सेंट्रल एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अंटार्कटिका, प्रशांत अटलांटिक और हिंद महासागर में देखा जा सकेगा.
बुद्ध पूर्णिमा या वैशाख पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का योग 130 साल बाद बना है. हालांकि यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण है यानि चन्द्रमा पर पृथ्वी की छाया केवल एक तरफ रहेगी . इसलिए इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा. बुद्धपूर्णिमा की पूजा पर इसका कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा.