23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur: सीएसजेएमयू कुलपति ने बांटे नियुक्ति पत्र, 350 छात्रों को तीन से आठ लाख के पैकेज पर मिली नौकरी…

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय में 60 से अधिक कम्पनियों ने परिसर के विभिन्न विभागों से कुल 350 से अधिक छात्रों को तीन से आठ लाख तक के सालाना पैकेज पर चयनित किया.

Kanpur : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर अवस्थी, कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव, डीन प्रोजेक्ट्स प्रो0 अंशू यादव, प्रभारी विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल डॉ0 प्रभात द्विवदी एवं डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी ने किया.

विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल प्रभारी डॉ0 प्रभात द्विवदी ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में विश्वविद्यालय परिसर के उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए 60 से अधिक कम्पनियों को आमंत्रित कर परिसर से विभिन्न विभागों के कुल 350 से अधिक छात्रों को तीन से आठ लाख तक के सालाना पैकेज पर चयनित कराया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावाकों को भी आमंत्रित किया गया था. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था. कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये.

छात्रों को रोजगार दिलाना प्राथमिकता

समारोह में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि योग्य छात्रों को रोजगार दिलाना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है.छात्रों को वास्तविक जीवन मूल्यों पर भी एक शिक्षक की तरह समझाते हुए कुलपति ने कहा कि किसी को भी सैलेरी पैकेज को लेकर तुलना नहीं करनी चाहिए. जीवन में सैलेरी पैकेज ही सब कुछ नही होता है अपितु जीवन की वास्तविक समस्याओं का समाधान निकालने का हुनर सीखना ज्यादा आवश्यक है.

उन्होने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. कुलपति ने छात्र-छात्राओं कहा कि छात्रों को अपना फीडबैक देंना चाहिए ताकि विश्वविद्यालय अपनी कमिया को दूर कर सके. फीडबैक देने वाले छात्रों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे.

छात्रों की उन्नती ही शिक्षक की सबसे बड़ी उपलब्धि

प्रति कुलपति ने सभी छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी बेदह जरूरी है.कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव ने प्लेसमेंट गतिविधियो की निरन्तरता पर खुशी व्यक्त की. प्रो0 अंशू यादव ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों की उन्नती ही शिक्षक की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है. कार्यक्रम में संगीत विभाग की डॉ0 रागिनी स्वर्णकार व शुभम वर्मा ने कुलगीत प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी ने किया. कार्यक्रम का संचालन देवांश बाजपेई, तान्या पाण्डे, प्रहवी शर्मा, वैभव कटियार ने किया. कार्यक्रम में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट अधिकारी सौरभ गुप्ता, विशाल बाजपेई, मिस शालिनी, सुनील द्विवेदी, डॉ0 शशि किरण मिश्रा, डॉ0 अतुल कुमार अग्निहोत्री, डॉ0 मीनाक्षी, डॉ0 प्रशान्त गुप्ता, डॉ0 प्रवीन अग्रवाल, मुकेश कुमार, सुनील तिवारी सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें