Oil Price in India: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के पार दर्ज की गई. हालांकि, ये कीमत पिछले दिनों के मुकाबले काफी कम है. बताते चलें कि अप्रैल महीने में ही कच्चे तेल की कीमतें 87 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुकीं थीं जो अब 80 डॉलर से करीब हैं.
कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट के बावजूद सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि पेट्रोल-डीजल की दरों में अंतिम परिवर्तन पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं, तेल कंपनियों ने 1 अप्रैल को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 92 रुपए की कटौती की है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है.
इंडियन ऑयल (IOCL) के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. जबकि, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक एसएमएस के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.
Also Read: ITR Filing Process: खुद से फाइल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.