12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Firing: फिलाडेल्फिया फायरिंग में 3 लोगों की मौत, एक गंभीर, जानिए क्यों अमेरिका में सरेआम होती है गोलीबारी

US Firing: घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से तीन लोगों के शव मिले हैं. जबकि, एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी था, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस को घटनास्थल से एक बंदूक बरामद हुआ है.

US Firing: अमेरिकी में गन कल्चर है, और गन कल्चर का खामियाजा भी अक्सर सामने आ जाता है. ताजा मामला फिलाडेल्फिया का है, जहां बीते शुक्रवार को गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. गोलाबारी के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. वहीं, पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोलीबारी में कितने लोग शामिल हुए. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार अमेरिका में गोलीबारी की घटना सामने आ चुकी है.

घटनास्थल से मिला बंदूक: वहीं, अमेरिका फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची  पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से तीन लोगों के शव मिले हैं. जबकि, एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी था, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. अधिकारियों ने बताया कि घायल शख्स की हालत काफी गंभीर है. वहीं पुलिस को घटनास्थल से एक बंदूक बरामद हुआ है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमले में इसी बंदूक का इस्तेमाल किया गया है या किसी अन्य हथियार से गोलीबारी की गई है. बता दें, मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

आए दिन होती है गोलीबारी: अमेरिका में गोलीबारी कोई नई बात नहीं है, आए दिन इस तरह की घटना अमेरिका में दिखाई दे ही जाती है. इससे पहले अमेरिकी के नैशविले के एक निजी क्रिश्चियन स्कूल में एक महिला ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी थी. बताया जा रहा है कि फायरिंग में बच्चों समेत 7 की मौत हो गई है. हालांकि जवाबी कार्रवाई में हमलावर महिला की भी मौत हो गई थी. इससे पहले कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी के एक गुरुद्वारे में दो लोगों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अमेरिका के मिलवॉकी शहर में गोलीबारी की घटना सामने आयी थी. गोलीबारी में एक 15 साल के एक लड़के की मौत हो गई थी, जबकि पांच युवतियां घायल हो गई थी.

Also Read: Poonch Terror Attack: किसने दी आतंकियों को पनाह? कहां से लाये इतना विस्फोटक, डीजीपी ने दी जानकारी

अमेरिकी में गन कल्चर: बता दें, अमेरिकी समाज में गन कल्चर आम बात है. जिस तरह हम शॉप से सिम कार्ड और मोबाइल फोन खरीदते हैं, उसी तरह अमेरिका में कोई भी शख्स जब मन चाहे गन खरीद सकता है. इसके लिए बहुत ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी होती है. दुकानों से बड़ी आसानी से गन मिल जाता है. वहीं, अमेरिकी में गन लेकर घूमना या अपने पास रखना आम बात है. लेकिन कई बार अमेरिकियों को गन कल्चर की कीमत भी चुकानी पड़ती है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें