20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: आईएमडी ने लॉन्च किया हीट इंडेक्स, जानिए कैसे करता है काम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से हीट इंडेक्स लॉन्च किया गया है. यह इंडेक्स तापमान परिवर्तन के साथ-साथ हवा में मौजूद आर्द्रता का भी ध्यान रखता है. आईएमडी ने अभी जो हीट इंडेक्स लॉन्च किया है उसमें अभी कई और पैरामीटर्स शामिल किए जाएंगे.

Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से हीट इंडेक्स लॉन्च किया गया है. यह इंडेक्स तापमान परिवर्तन के साथ-साथ हवा में मौजूद आर्द्रता का भी ध्यान रखता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी यह इंडेक्‍स प्रारंभिक अवस्था में हैं. समय के साथ इसमें कई और सुधार किए जाएंगे, इसे बेहतर बनाया जाएगा. इस बारे में आईएमडी के प्रमुख डॉ. मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि हीट इंडेक्‍स से फील होने वाले टेम्परेचर रेंज का पता चलता है. इससे पता चलता है कि तापमान के साथ वातावरण में गर्मी कितनी है.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में लू चलने की कोई संभावना नहीं थी, और लू चली भी नहीं लेकिन फिर भी एक सरकारी कार्यक्रम में हीट वेव की चपेट में आकर एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नवी मुंबई की घटना में लोगों की मौत के पीछे कई और भी वजह थी जैसे उम्र, स्वास्थ्य, बीमारी और लंबे समय तक धूप में बैठे रहना इत्यादी. वहीं, इस घटना से एक और बात साफ हो गया कि सिर्फ तापमान से मौसम के असर की पूरी जानकारी नहीं मिलती है. इसी के देखते हुए मौसम विभाग ने हीट इंडेक्स लॉन्च किया है.

क्या है आईएमडी का हीट इंडेक्‍स: बता दें, आईएमडी का हीट इंडेक्‍स फिलहाल एक मैप के रूप में उपलब्ध है. इसमें हरा और लाल रंगों को जरिए तापमान और आद्रता को दर्शाया गया है. मैप में हरे रंग का मतलब है वैसे इलाके जहां तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम है. जबकि, लाल रंग वाले इलाकों हीट जोन वाले हैं, जहां तापमान 55 डिग्री तक जा सकता है. इस तरह मैप में मौजूद रंग के जरिए निश्चित इलाके का तापमान और आद्रता जाना जा सकता है.

हीट इंडेक्स में और भी चीजें शामिल करना चाहता है आईएमडी: आईएमडी ने अभी जो हीट इंडेक्स लॉन्च किया है उसमें अभी कई और पैरामीटर्स शामिल हो सकते हैं. इसमें उन सभी कारकों को शामिल किए जाने पर आईएमडी विचार कर रहा है जो लोगों की सेहत को प्रभावित करते हैं. 

Also Read: Coronavirus in India: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7171 नये मामले, 40 मरीजों की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें