18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व पाक पीएम बेनजीर भुट्टो की भतीजी ने रचायी शादी, जानें क्यों नहीं पहुंचे बिलावल

बेनजीर भुट्टो की भतीजी फातिमा पाकिस्तान की जानी-मानी लेखिका हैं. फातिमा की शादी के बारे में जानकारी उनके भाई ने ट्वीट कर दी. जुल्फिकार अली भुट्टो के पोते ने ट्वीट किया और बताया की उनकी बहन फातिमा की शादी हो गयी. उन्होंने शादी की खबर के साथ फोटो भी शेयर किया.

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भतीजी और जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती फातिमा एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गयीं. शादी समारोह में कई लोगों ने शिरकत की. लेकिन, फातिमा के भाई और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो समारोह में नहीं पहुंचे. इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू है. बताया जा रहा है कि मुर्तजा भुट्टो की बेटी फातिमा भुट्टो का निकाह कराची के 70 क्लिफ्टन स्थित परिवार के आवास पर हुआ.

कौन हैं फातिमा ?

मालूम हो बेनजीर भुट्टो की भतीजी फातिमा पाकिस्तान की जानी-मानी लेखिका हैं. फातिमा की शादी के बारे में जानकारी उनके भाई ने ट्वीट कर दी. जुल्फिकार अली भुट्टो के पोते ने ट्वीट किया और बताया की उनकी बहन फातिमा की शादी हो गयी. उन्होंने शादी की खबर के साथ फोटो भी शेयर किया. उन्होंने कहा, हमारे पिता शहीद मीर मुर्तजा भुट्टो और भुट्टो परिवार की ओर से मुझे कुछ खुशखबरी साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. मेरी बहन फातिमा और ग्राहम की शादी हुई.

बहन फातिमा की शादी में शामिल नहीं हुए बिलावल

बहन फातिमा की शादी समारोह में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शामिल नहीं हो पाये. हलांकि उनके शादी में शामिल नहीं हो पाने की वजह अबतक सामने नहीं आयी है. फातिमा के भाई ने ट्वीट में कहा, समारोह में फातिमा के प्रियजनों ने हमारे दादाजी के पुस्तकालय में भाग लिया था, एक ऐसी जगह जो मेरी प्यारी बहन के लिए बहुत मायने रखती है.

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी को ‘गुजरात का कसाई’ कहने वाला बिलावल जरदारी भुट्टो हैं कौन? जानें पूरी कहानी

भव्य समारोह में नहीं हुई फातिमा की शादी, सामने आयी बड़ी वजह

बेनजीर भुट्टो की भतीजी फातिमा की शादी बेहद सादे समारोह में हुई. इसके पीछे की वजह भी अब सामने आ गयी है. फातिमा के भाई ने ट्वीट में बताया कि पाकिस्तान में जारी आर्थिक मंदी के कारण उनके परिवारवालों ने भव्य समारोह नहीं करने का फैसला किया. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, हमारे देशवासियों और महिलाओं द्वारा महसूस की गई कठिन परिस्थितियों के कारण, हम सभी ने महसूस किया कि भव्य रूप से जश्न मनाना अनुचित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें