18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 23 जून से चित्रपट झारखंड फिल्म फेस्टिवल का होगा आगाज, पलामू में किया गया पोस्टर लॉन्च

रांची में 23 जून से चित्रपट झारखंड फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने वाला है. इसे लेकर पलामू के मेदिनीनगर में राज्य स्तरीय फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का लोकार्पण किया गया. इस दौरान महोत्सव के समन्वयक ने कहा कि भारतीय सिनेमा में आज अपने समृद्ध भारतीय संस्कृति के मूल्यों को आधार बनाने की आवश्यक्ता है.

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू जिले के मेदिनीनगर में ज्योति लोक होटल के सभागार में चित्रपट झारखंड द्वारा आगामी 23 से 25 जून, 2023 को रांची में आयोजित होनेवाले राज्य स्तरीय फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चित्रपट झारखंड के आयोजन समिति की ओर से महोत्सव के आयोजन के उद्देश्य और कार्यों पर प्रकाश डाला गया.

भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य

महोत्सव के समन्वयक नन्द कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय सिनेमा में आज अपने समृद्ध भारतीय संस्कृति के मूल्यों को आधार बनाने की नितान्त आवश्यक्ता है. जिन सांस्कृतिक मूल्यों के विषय लेकर भारतीय सिनेमा की शुरुआत हुई थी. आज उसमें काफी बिखराव दिखने लगा है. इसीलिए चित्रपट झारखंड का गठन किया गया है और इसीलिए महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है.

कार्यशाला आयोजित कर युवाओं को किया जा रहा प्रशिक्षित

यह संगठन राज्य में लगातार कार्यशालाओं का आयोजन करके एक तरफ श्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं की टीम खड़ी कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ युवाओं के रोजगार के अवसर भी सृजित कर रहा है. युवा जो प्रशिक्षण पा रहे है, उनमें से कुछ प्रतिभावान युवाओं को सशक्त मंच उपलब्ध कराने की भी कोशिश की जा रही है. अभी तक झारखंड के लगभग सभी बड़े शहरों में, जिला मुख्यालयों में कार्यशाला का आयोजन कर सैकड़ों युवाओं को फिल्म निर्माण की बारीकियों से अवगत कराया गया है.

झारखंड में फिल्म उद्योग नहीं बनना है दुखद

इस अवसर पर चलचित्र महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए चित्रपट झारखंड के पलामू प्रभारी राकेश रमण ने बताया कि अप्रतिम प्रकृति एवं भाषा, संस्कृति तथा समृद्ध लोक जीवन एवं कला विरासत की अमूल्य निधि रहने के बाद भी मनोरंजन उद्योग का झारखंड में विकसित नहीं हो पाना मन को व्यथित करता है. रोजगार का एक बड़ा अवसर हाथ में रहकर भी हमारा नहीं बन सका है. इस राज्य में जनजातीय समाज की बहुलता है. इस वर्ष इसी को केंद्र में रखकर यह महोत्सव किया जा रहा है.

इस वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी

इस महोत्सव में राज्य के फिल्मकार मात्र 250 और 100 रुपये का शुल्क भरकर प्रतिभागी बन सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट www.chitrapatjharkhand.org पर उपलब्ध है. साथ ही पोस्टर पर दिये गये क्यूआरकोड को स्कैन करके भी जानकारी ली जा सकती है.

झारखंड के फिल्मकारों को मिलेंगे दो लाख के पुरस्कार

इस महोत्सव में झारखंड के फिल्मकारों के लिए कुल मिलाकर दो लाख रुपये के पुरस्कार भी रखे गये हैं. महोत्सव और इसके विषय पर आधारित एक स्मारिका भी प्रकाशित किया जाएगा. प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भी दिए जाएंगे.

Also Read: आदिवासी बच्चों के साथ झूमे CM हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना ने भी थामा हाथ, ‘KISS’ पर कह दी बड़ी बात
पलामू में फिल्म निर्माताओं को मदद किया जाएगा

पोस्टर लोकार्पण कार्यकम के मुख्य अतिथि मेदिनीनगर नगर निगम के प्रथम मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि पलामू फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. आगे जो भी निर्माता फिल्म निर्माण करना चाहते है, उनका स्वागत है. यहां फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों का हर सम्भव मदद किया जाएगा.

Also Read: Summer Special Train:यात्रीगण कृपया ध्यान दें! झारखंड में इस दिन से चलेगी समर स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
ये थे मौजूद

पोस्टर लोकार्पण समारोह में डॉ नारायण चन्द्र अग्रवाल, निगम में प्रथम उप मेयर मंगल सिंह, फिल्म निर्देशक पुलिन मित्रा, कलाकार ऊमाशंकर, कमल रंजीत, चंदन कुमार, अमर कुमार भंजा, उज्ज्वल कुमार, प्रकाश ठाकुर, मुन्ना चौधरी, मानस तुलस्यान आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन नवीन सहाय ने और विषय प्रवेश राकेश रमण ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें