15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ी बियर की डिमांड, सरकार के खजाने में आए 400 करोड़ रुपये

पश्चिम बंगाल में अप्रैल माह में भीषण गर्मी से जहां आम जनता जल रही थी उसी भीषण गर्मी का लाभ सरकार को जबरदस्त रूप में मिला है. केवल अप्रैल माह में ही राज्य में रिकॉर्ड संख्या में बियर की बिक्री हुई है. राज्य के आबकारी विभाग को बड़ी आमदनी हुई है.

पश्चिम बंगाल, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल में अप्रैल माह में भीषण गर्मी से जहां आम जनता जल रही थी उसी भीषण गर्मी का लाभ सरकार को जबरदस्त रूप में मिला है. केवल अप्रैल माह में ही राज्य में रिकॉर्ड संख्या में बियर की बिक्री हुई है. राज्य के आबकारी विभाग को बड़ी आमदनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक डिमांड इतनी ज्यादा थी कि बियर बनाने वाली कंपनियां सप्लाई नहीं कर पा रही थी. नतीजतन राज्य में बियर संकट पैदा हो गया था.

अप्रैल में करीब 25 लाख पेटी बियर की बिक्री

आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक अप्रैल में प्रदेश में करीब 25 लाख पेटी बियर की बिक्री हुई जो अब तक का रिकॉर्ड है. इससे आबकारी विभाग को करीब 400 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. गणना के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में सबसे ज्यादा बियर की बिक्री हुई.

वित्त वर्ष 2022-23 में 18 लाख पेटी बियर की बिक्री

वित्त वर्ष 2022-23 में 18 लाख पेटी बियर की बिक्री हुई है. यह रिकॉर्ड अब व्यावहारिक रूप से टूट चुका है. मालूम हो कि पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल की तुलना में इस वर्ष अप्रैल माह में दोगुनी बियर की बिक्री हुई है. बियर ही नहीं विदेशी शराब की भी बिक्री बढ़ी है. विदेशी ब्रांड की शराब की बिक्री भी पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी बढ़ी है.

Also Read: West Bengal News: रिटायरमेंट के रुपयों से गांव में बनाया पुस्तकालय, किया पिता के सपने को पूरा

राज्य में बियर की आपूर्ति नहीं हो रही!

सूत्रों के मुताबिक मांग के मुताबिक राज्य में बियर की आपूर्ति नहीं हो रही है. पिछले साल की बिक्री को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग ने बियर उत्पादकों से अतिरिक्त बियर बनाने को कहा है. इसके बाद भी बियर उपलब्ध कराना संभव नहीं हो पा रहा है. बियर के कुछ ब्रांड की कमी हो गई है. प्रति माह बियर के 30 लाख पेटी का लक्ष्य रखा गया है. सरकार के खजाने में बियर ने लक्ष्मी भंडार को भरने में बड़ी भूमिका निभा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें