24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona Update: मुजफ्फरपुर में कोरोना के बढ़े मामले, दो दिनों में मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज

Bihar Corona Update: बिहार के मुजफ्फरपुर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच की ओपीडी में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. पिछले दो दिन में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

Bihar Corona Update: बिहार के मुजफ्फरपुर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच की ओपीडी में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. पिछले दो दिन में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से तीन मरीज सदर अस्पताल की ओपीडी में मिले हैं, जबकि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से यात्रा कर लौटे एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं एसकेएमसीएच में आरटीपीसीआर जांच में एक मरीज पॉजिटिव मिला है. इन सभी को दवा देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

जिले में जनवरी से 29 अप्रैल तक 71 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें से 46 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 25 संक्रमित अभी होम आइसोलेशन में हैं. इनकी हर दिन के स्वास्थ्य की जानकारी विभाग की ओर से ली जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी की ट्रेवल हिस्ट्री निकाल रहा है. सदर अस्पताल में जो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वे दिल्ली से अपने घर लौटे हैं. तबीयत बिगड़ने पर जांच करायी थी. पॉजिटिव मरीज जिनके संपर्क में आये हैं, विभाग ने उनका कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया है. इधर, बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए स्टेशन पर सख्ती बढ़ा दी गयी है. कोरोना जांच के चार काउंटर बनाये गये हैं. बिना जांच के यात्रियों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.

Also Read: मिशन 2024: विपक्षी एकता और बैठक की जगह को लेकर नीतीश कुमार का आया बड़ा बयान, जानें क्या बोले सीएम

वर्तमान में राजधानी पटना में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले है. शुक्रवार को राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 132 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस 872 हो गयी. राजधानी पटना के बाद राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या पश्चिम चंपारण में है. वहीं, राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी है. जबकि, कोरोना के वैक्सीन सेंटर पर उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें