गिरिडीह. झारखंड में दो सरकार चल रही है. एक हेमंत सोरेन की सरकार है और दूसरी कांग्रेस की. मुख्यमंत्री का सरकार पर कोई नियंत्रण नहीं है. ये बातें राष्ट्रीय कोलियरी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक सरयू राय ने शनिवार को गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को हमेशा यह भय सताता रहता है कि कांग्रेस समर्थन वापस ले लेगी और उनकी सरकार गिर जायेगी.
सरयू राय ने कहा कि जिस राज्य के मुख्यमंत्री को सत्ता जाने का भय हो, वहां की सरकार ईमानदारी से काम नहीं कर सकती. राज्य में सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त खुलेआम हो रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार के संरक्षण में सरकारी जमीन अधिकारी बेचवा रहे हैं. गिरिडीह में भी बहुत ऐसी जमीन को राजनीतिक संरक्षण में बेचवा दिया गया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ईडी ने जिन चीजों का खुलासा किया है उसका जवाब मुख्यमंत्री क्यों नहीं दे रहे हैं? उन्हें ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए. राज्य में कोयला के अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से हो रहा है.
सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रकरण पर कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. मौके पर सीएमसी के केंद्रीय संगठन सचिव आत्मानंद कुमार, जिलाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा, सचिव सुनीता कुमारी, ओम प्रकाश यादव, खुर्शीद आलम, राजेश कुमार, मो. शमीम अख्तर, गणेश यादव आदि मौजूद थे. इसके पूर्व श्री राय शनिवार को गिरिडीह पहुंचे थे, जहां उन्हें कोलियरी मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया.