11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main Result 2023: झारखंड टॉपर आयुष कुमार को 108वां रैंक, जमशेदपुर के तुषार व रांची की धृति स्टेट टॉप-5 में

JEE Main Result 2023|जेईई मेन 2023 का रिजल्ट आ गया है. इसमें झारखंड के विद्यार्थियों ने भी परचम लहराया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से शनिवार को जारी रिजल्ट के मुताबिक, आयुष कुमार झारखंड के स्टेट टॉपर हैं.

JEE Main Result 2023: जेईई मेन 2023 का रिजल्ट आ गया है. इसमें झारखंड के विद्यार्थियों ने भी परचम लहराया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से शनिवार को जारी रिजल्ट के मुताबिक, आयुष कुमार झारखंड के स्टेट टॉपर हैं. राजधानी रांची के डोरंडा में रहने वाले आयुष कुमार सिंह को 99.9956916 परसेंटाइल मिले हैं. अखिल भारतीय स्तर पर उनको 108वां रैंक हासिल हुआ है.

आदित्य दूसरे और साबिल झारखंड में तीसरे स्थान पर

आदित्य प्रकाश 99.9848042 परसेंटाइल के साथ दूसरे और साबिल अहमद 99.9827665 परसेंटाइल के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इन्हें अखिल भारतीय स्तर पर क्रमश: 262वां और 283वां रैंक प्राप्त हुआ है. जमशेदपुर के छात्र तुषार कुमार सिन्हा ने एआइआर 325 और रांची की धृति बरनवाल ने एआइआर 843 हासिल कर स्टेट टॉप फाइव में अपनी जगह बनायी है.

Also Read: JEE Main Result 2023: झारखंड के आयुष को मिली ऑल इंडिया 108वीं रैंक, इससे पहले भी रह चुके हैं टॉपर
जेईई मेन के लिए 11.62 लाख विद्यार्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इस वर्ष जेईई मेन में 11,62,398 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 11,13,325 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जनवरी सत्र में 8,60,064 ने रजिस्ट्रेशन कराया और 8,23,967 शामिल हुए. अप्रैल सत्र में 9,31,334 ने रजिस्ट्रेशन कराया और 8,83,367 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

झारखंड से सबसे ज्यादा 9,128 विद्यार्थी हुए परीक्षा में शामिल

विशेषज्ञों की मानें, तो इस वर्ष झारखंड से सर्वाधिक 9,128 विद्यार्थी जनवरी सत्र में शामिल हुए थे. वहीं, अप्रैल सत्र की परीक्षा में करीब 7,500 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 16% से 18% विद्यार्थी जेइइ एडवांस में शामिल होंगे. जेईई मेन जनवरी और अप्रैल सत्र के टॉप 2.50 लाख विद्यार्थी जेईई एडवांस में शामिल होंगे. विद्यार्थियों के जारी रिजल्ट में क्वालिफाइ टू अपियर की सूचना दे दी गयी है.

Also Read: JEE Main Result 2023 Live: जेईई मेन सत्र 2 रिजल्ट, आंसर की जारी, श्रीकांत वैरागड़े को ऑल इंडिया रैंक 3
जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन आज से

इस वर्ष जेईई एडवांस का संचालन आइआइटी गुवाहाटी की ओर से किया जायेगा. जेईई एडवांस के लिए चयनित विद्यार्थी 7 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं, 8 मई की शाम 5 बजे तक अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने का मौका दिया जायेगा. जेनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को बतौर आवेदन शुल्क 2900 रुपये, एससी-एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को 1450 रुपये का भुगतान करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया https://jeeadv.ac.in से पूरी की जा सकेगी.

FIITJEE से रिकॉर्ड 436 स्टूडेंट्स हुए पास

FIITJEE से हाल के वर्षों में सबसे ज्यादा 436 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है. कोचिंग संस्थान की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, आदित्य प्रकाश, साबिल अहमद के अलावा धृति बर्नवाल ने भी संस्थान का मान बढ़ाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें