May 2023 Mesh Rashifal: मई 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए मई 2023 का मासिक राशिफल
मेष राशि वालों के लिए इस महीने सूर्य की स्थिति को देखें तो, महीने की शुरुआत से लेकर 15 मई तक सूर्य आपके पहले भाव में रहेगा. वहीं बाद में, सूर्य आपके दूसरे भाव में आ जाएगा यानी कि इस महीने सूर्य अधिक अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रह सकता है. मंगल ग्रह 10 मई तक आपके तीसरे भाव में रहेगा और इसके बाद चतुर्थ भाव में नीच अवस्था में आ जाएगा. अर्थात 10 मई तक मंगल अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल परिणाम देगा और बाद में परिणाम कमजोर मिल सकते हैं.
शिक्षा के मामले में मेष राशि वालों को मई का महीना एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है. इस महीने 15 मई तक आपके पंचम भाव के स्वामी सूर्य उच्च अवस्था में शिक्षा के दो कारक ग्रह बुध और गुरु के साथ युति कर रहे हैं. ऐसे में, इस अवधि में सूर्य शिक्षा से संबंधित मामलों में बहुत अच्छे परिणाम दे सकते हैं. आप प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे.
मेष राशि वालों के लिए इस महीने आपके धन भाव के स्वामी धन भाव के अलावा तीसरे और चौथे भाव में भी प्रभावी होंगे. लेकिन महीने के ज्यादातर समय में शुक्र का प्रभाव तीसरे भाव पर ही रहने वाला है. ऐसी स्थिति में शुक्र आपके कॉन्फिडेंस को बेहतर करेंगे और आप जो भी काम कर रहे होंगे उसमें फायदा दिलाएंगे.
मेष राशि वालों के लग्नेश या राशि स्वामी मंगल 10 मई तक आपके तीसरे भाव में है और इसके फलस्वरूप यह आपके स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने में मदद करेंगे. 10 मई से पहले का समय शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के स्वास्थ्य के लिए आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है. इस दौरान आपकी शारीरिक ऊर्जा काफ़ी अच्छी रहने वाली है.
मेष राशि वालों के पंचम भाव के स्वामी सूर्य महीने के पहले भाग में आपके पहले भाव में उच्च अवस्था में रहेंगे. सामान्य तौर पर यह एवरेज से बेहतर स्थिति कहीं जाएगी. वहीं, प्रेम के कारक शुक्र ग्रह इस पूरे महीने अनुकूल परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं. जबकि प्रेम भाव पर शनि और गुरु की दृष्टि रहेगी यानी कि इन दो ग्रहों की दृष्टि होने से मिले-जुले फल मिल सकते हैं.
मेष राशि वालों को घर-परिवार और गृहस्थी से संबंधित मामलों में इस महीने काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है. दूसरे भाव के स्वामी शुक्र मई में क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे भाव में प्रभावी रहेंगे. यह तीनों ही स्थितियां घर-परिवार और गृहस्थ जीवन में अनुकूलता देने का काम कर सकती हैं. हालांकि, 10 मई के बाद आपका राशि स्वामी मंगल चतुर्थ भाव में गोचर करेगा जो अच्छा नहीं माना गया है.
-
यदि संभव है, तो प्रयास करें कि जीवनसाथी मई के महीने में गुड़ का सेवन न करें.
-
इस महीने किसी भी तरीके का उपहार या मुफ्त की चीजें लेने से बचें.
-
बरगद की जड़ों में मीठा दूध चढ़ाएं और वहां की गीली मिट्टी अपनी नाभि पर लगाएं.